India Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में मानसून (Monsoon) के सक्रिय रहने की वजह से बारिश हो रही है. कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नहीं है. राजधानी दिल्ली में रविवार को बारिश की बूंदों की बीच पारा गिरकर सामान्य से पांच कम 29.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो 9 साल में सबसे कम दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसूनी गर्त मध्य भारत में पहुंचने से हफ्ते भर तक दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बारिश (Delhi-NCR Rainfall) के आसार नहीं दिख रहे हैं. इस दौरान तापमान (Temperature) में बढ़ोतरी हो सकती है. गर्मी और उमस से परेशानी भी होगी. अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में आसमान में आंशिक रूप से बादल दिखेंगे और सोमवार के साथ ही गुरुवार को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती हैं. नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश इसी तरह से रहने की संभावना है. गुरूग्राम में गुरूवार और शनिवार को बारिश हो सकती है. इसके अलावा हफ्ते के बाकी दिनों में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है.
ओडिशा और बंगाल में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में ओडिशा और पड़ोसी पश्चिम बंगाल में और बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने कहा कि शनिवार को बना निम्न दबाव क्षेत्र ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित हो गया है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान इसके जोर पकड़ने और उत्तर-पश्चिम में ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने का अनुमान है.
10 अगस्त तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार सुबह तक कालाहांडी और रायगढ़ा जिलों में कुछ स्थानों पर 200 मिमी से अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. बंगाल के गंगा के मैदान में भी भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक एक जून को मानसून आने के बाद से अबतक पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदान में औसत से 46 फीसदी से कम बारिश हुई है. इस बीच रविवार को ओडिशा के नवरंगपुर में 126 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद मलकानगिरि में 44 मिमी बारिश हुई. वहीं कालाहांडी के भवानीपटना में 36 मिमी जबकि कोरापुट में 26 मिमी बारिश हुई. आईएमडी के मुताबिक 07 से 10 तारीख के दौरान ओडिशा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
ओडिशा के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और खराब मौसम होने की आशंकाओं के मद्देनजर मछुआरों को गुरूवार तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. मौसम वैज्ञानिक ने सोमवार को ओडिशा के खुर्दा, पुरी, रायगढ़ा, कालाहांडी, गजपति, गंजाम, नयागढ़, कंधमाल, नबरंगपुर, मल्काजगिरि और कोरापुट में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में अगले 3-4 दिनों तक बारिश
झारखंड में सोमवार से अगले तीन दिनों के दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि सोमवार से भारी बारिश होने की संभावना है और यह मंगलवार और बुधवार को और बढ़ सकती है. ओडिशा तट के निकट बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के चलते झारखंड के करीब सभी इलाकों में सोमवार से अगले कई दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा की संभावना है. सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे प्रदेश में 8 अगस्त से अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने झारखंड के दक्षिणी और मध्य हिस्सों के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है
किसानों को मिलेगी राहत!
झारखंड में इस होने वाली भारी बारिश से किसानों को आंशिक राहत मिलने की भी संभावना है, जो मॉनसून के मौसम के पहले दो महीनों में कम बारिश के कारण सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं. राज्य के कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने शनिवार को अधिकारियों को सभी 24 जिलों का दौरा करने और कम बारिश की वजह से फसलों पर पड़ने वाले प्रभाव का स्टडी करने के लिए जमीनी सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया. अधिकारियों को 10 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.
कर्नाटक में कैसा रहेगा मौसम?
कर्नाटक मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाडी और ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे बारिश की अनुकूल स्थिति पैदा हुई है.तटीय कर्नाटक के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के चिक्कमंगलुरु और कोडागु में भी मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है. राज्य के हासन और शिवमोगा जिलों के छिटपुट इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है. बाढ़ और भूस्खलन के संभावित खतरे वाले गांवों की पहचान कर ली गई है और उनमें नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं. एनडीआरएफ (NDRF) की चार टीमें दक्षिण कन्नड, कोडागु, बेलगावी और रायचूर जिलों में तैनात हैं जबकि SDRF की 6 टीमों को भी उडुपी, उत्तर कन्नड, दक्षिण कन्नड और बेलगावी में तैनात किया गया है.
महाराष्ट्र समेत कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना
महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain) की आशंका है. बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र में 07 से 11 अगस्त के दौरान भारी बारिश होगी और तेलंगाना में 07 से 09 के दौरान और छत्तीसगढ़ में 08 से 10 अगस्त के दौरान तेज बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: