Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर अब जल्द ही विराम लगने वाला है. दरअसल इसी हफ्ते शिंदे सरकार में कैबिनेट विस्तार हो सकता है. संकेत मिल रहे हैं कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) 15 अगस्त से पहले कम से कम 15 मंत्रियों को शामिल कर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के महत्वपूर्ण गृह विभाग संभालने की उम्मीद है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) भी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. वहीं विस्तार के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी.


बता दें कि शिवसेना में बगावत के कारण उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद शिंदे और फडणवीस ने क्रमशः 30 जून को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. दोनों तब से दो सदस्यीय मंत्रिमंडल के रूप में काम कर रहे हैं. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार न हो पाने के कारण शिंदे सरकार विपक्ष के निशाने पर भी रही है. एनसीपी नेता अजित पवार इसको लेकर लगातार सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं.


Maharashtra: ठाणे में 78 करोड़ का GST फर्जीवाड़ा करने वाले तीन लोग गिरफ्तार, तीनों एक ही कंपनी के पार्टनर


15 अगस्त से पहले होगा कैबिनेट विस्तार


बीते दिन फडणवीस ने बार-बार पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, ‘‘आपकी सोच से पहले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.’’ सूत्रों ने कहा कि यह कवायद इसी हफ्ते होगी. शनिवार को मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि मंत्रिपरिषद के विस्तार में देरी के कारण राज्य सरकार का कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है और जल्द ही और मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘सरकार का काम किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है. निर्णय लेने की प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई है. मैं और उपमुख्यमंत्री निर्णय ले रहे हैं और सरकार के कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.’’


Maharashtra: पीएम मोदी की अध्यक्षता वाले नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम शिंदे, महाराष्ट्र के लिए रखी ये डिमांड