P Chidambaram On Congress Defeat: हाल ही में संपन्न हुए मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिली हार से कांग्रेस में खलबली मची हुई है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को अप्रत्याशित और चिंता का विषय बताया.
चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से रविवार (17 दिसबंर) को कहा कि बीजेपी हर चुनाव ऐसे लड़ती है कि जैसे यह अंतिम लड़ाई हो और विपक्षी दलों को इसका एहसास होना चाहिए.
'बीजेपी के लिए उत्साह बढ़ाने वाली जीत'
उन्होंने कहा, "तीन राज्यों –छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में BJP की जीत 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए काफी उत्साह बढ़ाने वाली है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की हार अप्रत्याशित है. नतीजे चिंताजनक हैं और मुझे यकीन है कि पार्टी का नेतृत्व कमजोरियों पर ध्यान देगा."
'कांग्रेस का वोट प्रतिशत बरकरार'
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि हालांकि चार बड़े राज्यों–राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में पार्टी का 40 फीसदी मत प्रतिशत बरकरार नजर आता है. चिदंबरम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अंतिम व्यक्ति तक चुनाव प्रचार, बूथ प्रबंधन और मतदान वाले दिन सुस्त मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने जैसे मुद्दों से निपटकर लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का मत प्रतिशत 45 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.
तीन राज्यों में कांग्रेस को शिकस्त
गौरतलब है कि बीजेपी ने कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता से उखाड़ फेंका, वहीं मध्य प्रदेश में फिर से बहुमत हासिल किया. गौरतलब है कि बीजेपी ने कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता से उखाड़ फेंका, वहीं मध्य प्रदेश में फिर से बहुमत हासिल किया. कांग्रेस ने राजस्थान में 69 तो बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 66 सीटें जीती तो बीजेपी ने 163 सीटें हासिल की, जबकि छत्तीसगढ़ में यह कांग्रेस 35 और बीजेपी ने 54 सीटें जीतीं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान कैबिनेट को लेकर बड़ा खुलासा, 27 मंत्री लेंगे शपथ, ये है नामों की लिस्ट