Aryan Khan Drugs Case: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े क्रूज ड्रग्स केस में मुख्य गवाह प्रभाकर सैल (Prabhakar Sail) आज NCB दफ्तर जाकर बयान दर्ज कराएंगे. इससे पहले एनसीबी की एसआईटी टीम ने वसूली की कोशिश के सिलसिले में प्रभाकर सैल से 11 घंटे से ज्यादा वक्त तक पूछताछ की थी. वहीं, इस मामले में NCB विजिलेंस चीफ ने दावा किया है कि एक टीम जल्द शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) से पूछताछ करेगी.


एसआईटी कर रही है प्रभाकर से पूछताछ


एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि सैल अपने वकील तुषार खंडारे के साथ उपनगर बांद्रा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मैस (भोजनशाला) में पहुंचे थे. एनसीबी के उपमहानिदेशक (उत्तरी क्षेत्र) ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में एनसीबी की एसआईटी टीम सोमवार सुबह दिल्ली से यहां पहुंची थी. ज्ञानेश्वर सिंह एनसीबी के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) भी हैं.


प्रभाकर ने गोसावी पर लगाए वसूली के आरोप


एनसीबी के गवाह केपी गोसावी का बॉडीगार्ड होने का दावा करने वाले सैल ने पिछले महीने एक हलफनामे में आरोप लगाया था कि उन्होंने गोसावी को एनसीबी की ओर से आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद 25 करोड़ रुपये में समझौता करने पर चर्चा करते हुए सुना था. सैल ने आरोप लगाया कि गोसावी ने कहा था कि समझौते की धनराशि में से आठ करोड़ रुपये एनसीबी के मुंबई मंडल के निदेशक समीर वानखेड़े को दिए जाने हैं. वानखेड़े ने इन आरोपों से इनकार किया है.


पिछले महीने ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी वसूली के आरोपों की जांच के लिए मुंबई आई थी, लेकिन वह सैल का बयान दर्ज नहीं कर पाई थी. उस समय उसने वानखेड़े समेत आठ लोगों के बयान दर्ज किए थे.


यह भी पढ़ें-


Aryan Khan Drugs Case: abp न्यूज़ के Operation WhatsApp का बड़ा असर, किरण गोसावी से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस 


Tamil Nadu Rains: आज तमिलनाडु के तट पर पहुंच सकता है चक्रवाती तूफान, 9 जिलों में रेड अलर्ट, अबतक 12 की मौत