Punjab News: सीमा सुरक्षा बल के जवान देश में किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए लगातार सीमाओं पर कड़ा पहरा लगाते रहते हैं. बुधवार को पेट्रोलिंग के दौरान पाकिस्तान की ओर से आए एक नागरिक को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गिरफ्तार किया है.


अवैध रूप से भारत में प्रवेश करता पाक नागरिक गिरफ्तार


भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के फाजिल्का जिले में एक पाकिस्तानी नागरिक को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तानी नागरिक का नाम नजीब उल्ला खान बताया जा रहा है, जो पाकिस्तान में मियां वाली गली जिला के मल्ला खेड़ा गांव का निवासी है. 


पिलर संख्या 270/11 से की घुसने की कोशिश


सुरक्षाबलों की ओर से बताया गया है कि बुधवार सुबह उन्हें सीमा पर कुछ संदिग्ध गतिविधी दिखाई दी थी. जिसके बाद जांच करने पर उन्होंने 270/11 सीमा पिलर के पास से भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे नजीब को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसके पास से किसी प्रकार का कोई घातक हथियार बरामद नहीं हुआ है.


BSF कर रही मामले की जांच


सुरक्षाबलों का कहना है कि नजीब की तलाशी ली जाने पर उसके पास से उसका पहचान पत्र, एक एल्युमिनियम का डिब्बा और दो पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद हुए हैं. फिलहाल बीएसएफ इस मामले की जांच कर रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Madhya Pradesh News: सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिया अज़ान को लेकर विवादित बयान, जानिए क्या कहा


PolicyBazaar IPO: आपके खाते में आए हैं शेयर्स या फिर पैसे, फटाफट इस तरह करें चेक