विधानसभाएं आम जनता के लिए कितना कर रही हैं काम, 'विधायक जी' पर पूरी रिपोर्ट

विधानसभाएं जितने कम दिन चलती हैं और जितनी कम बैठकें होती हैं, उतना ही कम काम होता है. 2023 में 5 राज्यों में कुल 50 घंटे से भी कम बैठकें हुईं. 6 राज्यों में 150 घंटे या उससे ज्यादा समय तक बैठकें चलीं.

भारत का संविधान हर राज्य में विधायिका के गठन का अधिकार देता है. देश के सभी 28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश (दिल्ली, पुड्डुचेरी) में भी विधानसभाएं हैं. बाकी छह राज्यों (आंध्र प्रदेश, बिहार,

Related Articles