गांधीनगर: गुजरात सरकार ने त्योहारी सीज़न से पहले राज्य कर्मचारियों को तोहफा दिया है. गुजरात सरकार ने राज्य सरकार के सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायत अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 11% का इजाफा किया है. 


नया मंहगाई भत्ता बेसिक सैलरी का 28%  होगा, जो पहले 17% था. हाल ही में भारत सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाया था. 


अच्छी खबर यह भी है कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ सितंबर के महीने की सैलरी में जुड़ेगा. गुजरात के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री नितिन पटेल ने बताया कि बढ़ा हुआ भत्ता जुलाई महीने से लागू होगा. 


नितिन पटेल ने कहा, ''केंद्र सरकार ने जुलाई में अपने कर्मचारियों के लिए DA 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया था. चूंकि राज्य सरकार आमतौर पर केंद्रीय डीए दरों का पालन करती है और उसी के अनुसार संशोधन करती है, इसलिए हमने भी 1 जुलाई से प्रभावी होने के लिए डीए को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का फैसला किया है.''


पटेल ने कहा, ''इस संशोधन से राज्य के 9.61 लाख राज्य सरकार और पंचायत कर्मचारियों को लाभ होगा. इसके साथ ही 4.5 लाख पेंशनर्स को  7 वें वेतन आयोग के तहत कवर किया जाएगा. कर्मचारियों को मिले इस तोहफे पर राज्य के खजाने पर हर महीने 378 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.''


यह भी पढ़ें-


मायावती बोलीं- दलितों पर पूरा भरोसा, प्रबुद्ध वर्ग की मदद से बनाएंगे पूर्ण बहुमत की सरकार


UP Politics: यूपी से बड़ी खबर, पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की पत्नी ओवैसी की पार्टी में शामिल हुईं