लखनऊ: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दल सक्रिय हो चुके हैं. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. बता दें कि, अतीक अहमद प्रयागराज जेल में बंद हैं. ओवैसी ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये एलान किया.


वहीं, जानकारी के मुताबिक, शाइस्ता परवीन को AIMIM प्रयागराज पश्चिम सीट से उम्मीदवार बना सकती है. गौरतलब है कि, असदुद्दीन ओवैसी आज यूपी के दौरे पर हैं. वे आज अयोध्या के रुदौली कस्बे में अपनी चुनावी जनसभा करेंगे. 


रुदौली सीट पर AIMIM ने घोषित किया है उम्मीदवार


उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी जमीन तैयार करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी अयोध्या जनपद में दस्तक दे रहे हैं. अयोध्या जनपद की 5 विधानसभा सीट में से एक रुदौली विधानसभा में मंगलवार को ओवैसी एक सभा को संबोधित करेंगे और जिले की यही एक इकलौती विधानसभा सीट है, जहां से उन्होंने शेर अफगन के रूप में अपना प्रत्याशी घोषित किया है. यहां यह जानना महत्वपूर्ण है कि रुदौली विधानसभा अयोध्या जनपद की इकलौती ऐसी सीट है, जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. लंबे समय से इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है.


फिलहाल मौजूदा समय में विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का विधायक इस सीट पर काबिज है. इसके पीछे वह रणनीति है जिसके जरिए भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के सीटों के गणित में अपना नंबर बढ़ाया.


ये भी पढ़ें.


मायावती बोलीं- दलितों पर पूरा भरोसा, प्रबुद्ध वर्ग की मदद से बनाएंगे पूर्ण बहुमत की सरकार