राजीव गांधी से जब मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा था- सर आतंकियों से देश बचा लीजिए; कहानी ऑपरेशन कैक्टस की

ऑपरेशन कैक्टस एक सैन्य अभियान था जिसे भारतीय सेना ने 3 नवंबर 1988 को मालदीव में तख्तापलट रोकने के लिए चलाया था. इस अभियान में सेना ने सफलतापूर्वक मालदीव सरकार को बचाया और विरोधियों की मंशा फेल कर दी.

नीले समंदर और टूरिस्ट प्लेस के लिए मशहूर मालदीव पर भारतीय सेना का एक ऐसा कर्ज है जिसे वो कभी चुका नहीं सकता है. मालदीव पर जब सबसे बड़ा संकट आया था तब भारत ही इकलौता देश था जिसने उसने बचाया था.

Related Articles