तारीख 24 अप्रैल, साल 1837, शहर सूरत ; बिखरी पड़ी थीं 500 लाशें, कई किलोमीटर तक फैली थीं आग की लपटें

आज से लगभग 187 साल पहले 24 अप्रैल को सूरत शहर को आग की लपटों ने तबाह कर दिया था. आग की लपटें 16 किलोमीटर तक दूर तक फैल गई थीं.

सूरत, इस शहर से जो भी मुखातिब होता है वह यहां की स्वच्छता, बड़ी-बड़ी इमारतों और ऊंचे-ऊंचे फ्लाईओवर का मुरीद हो जाता है. पिछले कुछ सालों में इस शहर में तेजी से प्रगति हुई है. साफ पानी से लेकर, लोकल

Related Articles