नई संसद तो मिली, लेकिन 17वीं लोकसभा के ये आंकड़े भविष्य में क्यों तीर जैसे चुभेंगे?

17वीं लोकसभा से जुड़े आंकड़े
2023 में बजट सत्र के दौरान 96 घंटे तक संसद ठप रही. 17वीं लोकसभा में 115 सांसदों को सस्पेंड किया गया. 100 सांसदों को तो 2023 में शीतकाल के दौरान ही निलंबित किया गया था.
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में निचले सदन यानी 17वीं लोकसभा का कार्यकाल अब खत्म होने को है. माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में आम चुनाव का ऐलान हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें





