चुनाव के बीच कैश और शराब से ढाई गुना ज्यादा जब्त हुआ ड्रग्स; मादक पदार्थ मतदाताओं को कैसे करता है प्रभावित?

2024 के चुनाव में 3858 करोड़ का ड्रग्स बरामद (Photo- ABP Graphics)
आयोग के मुताबिक अब तक 3958 करोड़ रुपए के ड्रग्स जब्त किए गए हैं. यह कुल जब्ती का करीब 45 प्रतिशत है. 2019 और 2014 के लोकसभा चुनाव में भी आयोग ने सबसे ज्यादा ड्रग्स की ही बरामदगी की थी.
लोकसभा के आखिरी चरण के चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने जब्ती को लेकर एक डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक देश में आदर्श आचार संहिता के दौरान अब तक 9 हजार करोड़ रुपए के सामान जब्त किए गए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें








