Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. फिल्मी स्टाइल में हुई इस हत्या के करीब 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पांच आरोपी अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस भारत के कई राज्यों समेत नेपाल तक छापेमारी कर रही है. अब इस मामले में यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के करीबी गुड्डू राइफल को उठाया है. इसे कौशांबी से उठाया गया है. बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी इस गुड्डू राइफल के घर रुके थे.

गुड्डू के घर रुके थे संदिग्धउमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ ने मंगलवार रात करारी कोतवाली के नेवारी गांव में दबिश देकर महमूद उर्फ गुड्डू राइफल को हिरासत में लिया. सूत्रों के मुताबिक, हत्याकांड के बाद से तीन संदिग्ध लोग इसके यहां ठहरे हुए थे. गुड्डू राइफल माफिया अतीक अहमद का करीबी है. गुड्डू राइफल के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. इसका अतीक के यहां भी आना जाना था. सूत्रों की माने तो हत्याकांड के बाद 3 संदिग्ध लोग चार पहिया वाहन से आकर गुड्डू राइफल के यहां ठहरे थे. 

डीआईजी जांच में हुआ ये खुलासाउमेश पाल हत्याकांड में डीआईजी जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें बताया गया है कि बरेली की जेल में उमेश पाल की हत्याकांड की साजिश रची गई. जिसमें जेल अधिकारी भी शामिल थे. जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो पता चला कि अलग-अलग आईडी पर 6 से 7 लोगों की जेल के गोदाम में मुलाकात होती थी. 

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है. वहीं बाकी 5 आरोपियों की तलाश की जा रही है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 15 टीमें बनाई गई हैं. जो देश के अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही हैं. बताया जा रहा है कि नेपाल में भी आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

ये भी पढ़ें - Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर्स के निशाने पर सलमान खान, मुंबई में सबसे बड़े खतरे का रेड अलर्ट