मुख्तार अंसारी का कुछ ऐसा था खौफ: 15 साल की उम्र में पहला केस, 44 साल बाद पहली सजा

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने 4 दशक तक यूपी के पूर्वांचल में राज किया. खौफ इतना था कि चार दशक तक पुलिस भी उसके खिलाफ एक्शन लेने से डरती रही. कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.

माफिया मुख्तार अंसारी का एक समय उत्तर प्रदेश में ऐसा खौफ था कि पुलिस, कारोबारी, राजनेता सब उसके सामने चुप रहते थे. उसके काफिले में 20 से 30 गाड़ियां हुआ करती थीं और उसके काफिले को रोकने की किसी में

Related Articles