Travel Blogging : ट्रैवल ब्लॉगर (Travel Blogger) के तौर पर अक्सर किसी ऐसे इंसान की कल्पना की जाती है जो हमेशा पहाड़ों की वादियों के बीच सैर करता होगा या फिर कहीं समुद्र के गोते ले रहा होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. असल में ट्रैवल ब्लॉगर एक ऐसा इंसान होता है, जिसके ब्लॉग पर आपको हमेशा नई जगहों की जानकारी मिलती है. ट्रैवल ब्लॉगर के लिए जरूरी है कि उसके ब्लॉग पढ़ने के बाद लोग दोबारा से उसके ब्लॉग पर आएं, इसलिए वह हमेशा कुछ न कुछ क्रिएटिव, फैक्ट्स और अच्छी जानकारी देता रहता ताकि लोग कनेक्ट रह सकें. अगर आप भी एक ट्रैवल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो यहां दिए गए टिप्स फॉलो करें...

 

कंटेंट ट्रैवल ब्लॉगर की जान

ट्रैवल ब्लॉगर के ब्लॉग की जान, धड़कन, सांसें सब कुछ होता है कंटेंट. इसलिए ब्लॉग का कंटेंट (Content) इस तरह का होना चाहिए कि, उसे पढ़ किसी को भी बड़ी आसानी से उस जगह की जानकारी मिल सके, जिसके बारें में वह लिखा गया है. जरूरी नहीं कि आप हमेशा फेमस जगहों के बारे में ही लिखें. हां, आप ऐसी जगहों के बारे में जरुर लिख सकते हैं, जिसके बारें में लोगों को कम पता हो और वहां कुछ इंट्रैस्टिंग हो.

 

फोटो एक, शब्द अनेक

कहा जाता है कि एक फोटो में हजारों शब्दों से ज्यादा ताकत होती है. यही लागू होता है एक अच्छे ट्रैवल ब्लॉगर पर भी. आप जब भी अपने ब्लॉग पर कोई फोटो शेयर करें तो वह आपकी ही खींची हुई होनी चाहिए. अगर कोई बहुत अच्छा कैमरा न हो, तो मोबाइल से भी तस्वीरें ली जा सकती हैं. बशर्तें, तस्वीर साफ हो और उसका सेंस हो.

 

डिटेल में हो जानकारी

एक अच्छे ट्रैवल ब्लॉगर की खासियत होती है कि वह जिस जगह के बारे में लिख रहा है, उसकी डिटेल में जानकारी देता है. इसलिए अगर आप अपना ब्लॉग लिख रहे हैं तो जिस डेस्टिनेशन का जिक्र कर रहे हैं, उसमें यह जरूर बताएं कि वहां कैसे पहुंचा जा सकता है, कितना खर्च आ सकता है, क्या-क्या सुविधाएं मिल सकी हैं और क्या क्या कर सकते हैं. इनके जिक्र से ही आपके ब्लॉग पर फॉलोअर्स की भीड़ बढ़ेगी और आपको एक ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर पसंद किया जाएगा.

 

ब्लॉग लिखने में गैप न हो

अगर आप अच्छा ट्रैवल ब्लॉगर बनना चाहते  हैं तो आप जो ब्लॉग लिखते हैं, उसमें ज्यादा गैप हो. कोशिश होनी चाहिए कि वह हर दिन अपडेट होता रहे. अगर ऐसा नहीं हो पाता तो भी उसमें ज्यादा गैप न हो इस बात का खयाल रखना चाहिए. क्योंकि ब्लॉग में गैप होने से आपके फॉलोअर्स कम हो जाते हैं. इसलिए हर दिन ब्लॉग अपडेट करते रहें.

 

प्लान बनाएं और शेयर करें

यह सबसे खास बात है जो लोगों को काफी पसंद आता है. आप ट्रैवल ब्लॉगर हैं तो अगर किसी जगह के बारे में ब्लॉग लिख रहे हैं तो अपनी अगले सफर का भी जिक्र करें और अपने फॉलोअर्स को अपना अगला प्लान बताएं. या फिर आप अपने फॉलोअर्स से राय ले सकते हैं कि आपको किस जगह जाना चाहिए. इससे आपको ढेर सारे सजेशन मिलेंगे और फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ेगी.

 

ये भी पढ़ें-