Hotel Booking Tips: आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में वेकेशन पर जाना किसे पसंद नही होता है . वेकेशन से भाग दौड़ भरी जिंदगी से कुछ दिन के लिए राहत मिल जाती है और मूड भी फ्रेश हो जाता है. ज्यादातर लोग जब वेकेशन पर जाते हैं तो वो महीनों पहले ही होटल की बुकिंग कर लेते हैं .ये उनके लिए बहुत सुविधाजनक भी रहता है. पहला तो यह कि रूम उन्हे बहुत सही प्राइज़ में मिल जाता है और दूसरा उन्हें उनके मुताबिक रूम भी मिल जाता है. 

 

लोकेशन-

होटल का रूम बुक करने से पहले आपको होटल की लोकेशन चेक कर लेना चाहिए , जिससे आपको उस शहर या जगह के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट पास पड़े. उदाहरण के लिए देखें तो बार्सिलोना जैसे बड़े शहरों में, ठहरने के लिए एक सेंटर प्वाईंट  चुनना महत्वपूर्ण है, जिससे आप आसानी से रह सकें और आपका पैसा भी बच सकें. अगर हम  हिल स्टेशन्स की बात करें तो आप देखे की होटल में कहां से सबसे अच्छा व्यू आ रहा है , वहां रूम लें. 

 

प्राइज़ 

किसी भी होटल का रूम बुक करने से पहले उसके रूम्स की प्राइज चेक करना जरूरी होता है. होटल्स के जितने अधिक स्टार्स होते है उतना बेहतर वो लोकेशन है.आपने 5 स्टार होटल्स के बारे में सुना तो होगा ही .प्राईज इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हम जब भी कही भी ट्रिप बनाते हैं तो पहले अपना बजट डिसाइड कर लेते हैं. इसलिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है . 

 

सर्विसेस 

आप जिस तरह का ठहरने का स्थान चाहते हैं , उस हिसाब  से होटल चुनना जरूरी है. होटल ऐसा चुने जिससे आपको कम्फर्ट मिलें. होटल सेलेक्ट करने से पहल पूल और पार्किंग है ऐसी बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर होटल आपको यह सब सेवाएं नही दे पा रही है तो फिर आप होटल चेंज करने का सोच सकते है .

 

पेमेंट मेथड

आम तौर पर, होटल में आने के बाद रिजर्वेशन के लिए पेमेंट किया जाता है .मेहमानों को इसकी जानकारी होनी चाहिए कि ये कैसे किया जाएगा ताकि बाद में आपको दिक्कते का सामना न करना पड़े.

 

होटल रिव्यू

होटल बुक करते समय सबसे पहले आप होटल के रिव्यूज पढ़ लें. इंटरनेट पर बहुत सारी बेबसाइटस पर आपको होटल्स के रिव्यू मिल जाएंगे . यह रिव्यू    आपको होटल बुक करने में मदद करेगा.

 

ये भी पढ़े-