सांपों से उलझना पड़ता है हमेशा भारी, हिंदू धर्म के 5 नागदेवताओं की है ये पूरी कहानी

सांप यानि सर्प की पूजा का हिंदू धर्म में विशेष विधान हैं. नाग पंचमी का पर्व इसी बात का सूचक है कि सनातन धर्म में सांपों को विशेष दर्जा प्राप्त है. ये आदिदेव भोलेनाथ के गले का श्रृंगार भी हैं.

एल्विश यादव (Elvish Yadav) को नोएडा पुलिस ने जेल भेज दिया है. यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांपों के जहर सप्लाई का आरोप है इसकी वजह से सांप चर्चा में हैं. हिंदू धर्म में सांपों को पूज्यनीय माना गया है. सनातन

Related Articles