एक्सप्लोरर

Horoscope Today 1 December: मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 1 दिसंबर का दिन, जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 1 December 2023, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज के दिन कुछ राशि वाले मेहनत करने में कोई कसर न छोड़े. जानते हैं मेष राशि से मीन राशि तक का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 1 December 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 1 दिसंबर 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज दोपहर 03:32 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी. आज दोपहर 04:41 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, शुक्ल योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा सुबह 10:13 के बाद कर्क राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे घर के रिनोवेशन में समस्या आ सकती है. मंथ स्टटिंग ऑफिशियल काम में गलती न हो पाए इसका ध्यान रखें, इसके साथ ही उच्च अधिकारियों तक कोई भी गलत फीडबैक नहीं जाना चाहिए, अन्यथा नौकरी तक बात आ सकती है. पार्टनरशिप बिजनेस में बिजनेस करने वाले पार्टनर से ज्यादा उम्मीद रखने से बचना चाहिए. उनसे उम्मीद आप की निराशा का कारण बन सकती है. घर हो या बाहर युवा वर्ग को मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी करने पर ध्यान देना चाहिए. सभी पारिवारिक सदस्य अपने कार्य में व्यस्त रहेंगे,

जिस कारण एक दूसरे का हाल चाल लेने का भी किसी को समय नहीं मिल सकेगा. पॉलिटिशियन को भीतरघात से अपनी ही सीट पर हार का डर सताएगा. जिन लोगों को क्रोध अधिक आता है उन्हें इस पर कंट्रोल करना होगा, अन्यथा बेवजह ही अस्वस्थ हो जाएंगे. स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ेगी. "दो अक्षर का होता है लक, ढाई अक्षर का होता भाग्य, तीन अक्षर का होता है नसीब, साढे तीन अक्षर का होता है किस्मत, पर ये चारो के चारो चार अक्षर के मेहनत से छोटे होते है .

वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. सवार्थसिद्धि शुक्ल योग के बनने से कार्यस्थल पर दिन आपके लिए बेहद अच्छा रहेगा विरोधियों के मुंह को बंद करने में आप सफल होंगे. बिजनेस से रिलेटेड यदि कोई गॉवरमेंट कार्य पेंडिंग है, तो समय रहते इसे पूरा करा ले. इसके साथ ही खुद को कानूनी दांवपेच से स्वयं को दूर रखने का प्रयास करें.

फैमिली और समय का पूरा सपोर्ट स्टूडेंट्स के साथ रहने वाला है, इसलिए मेहनत करने में कोई कसर न छोड़े. मेहनत का फल जरुर मिलेगा. काम की व्यस्तता के चलते परिवार के लोगों को कम समय दे पाएंगे, जिस कारण मन खिन्न हो सकता है. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के मन में दूसरों के साथ कम्पटिशन की भावना रहेगी, स्वस्थ माहौल में कंपटीशन करना कोई बुरी बात नहीं है. पॉलिटिशियन को नाराज केंडिडेट के समर्थन से कुछ फायदा हो सकता है.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ. ऑफिशियल कार्य में आपका परफेक्शन अहंकार का रूप न लेने पाए इस पर ध्यान दें. बिजनेसमैन को अपने ग्राहकों के साथ संबंध को मजबूत बनाकर रखना होगा, कोशिश करें कि उनके और आपके बीच का प्रेम व्यवहार बना रहे. स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट के डे की स्टटिंग बेहद अच्छी होगी,

जिससे उन्हें सारा दिन ऊर्जा मिलेगी जिससे वो अपने फिल्ड में आगे रहेंगे. परिवार के सभी सदस्यों के मेल मिलाप बनाकर चले. वर्तमान समय में पुराने संबंध काम आएंगे. पॉलिटिशियन को अन्य पार्टियों से आए कैंडिटेट से वोट बैंक में वृद्धि प्राप्त हो सकती है. स्र्पोट्स पर्सन प्रेक्ट्सि करते समय अपना खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि गिरकर चोट लगने की आशंका है.

कर्क राशि (Cancer)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. मंथ स्टटिंग कार्यस्थल पर जूनियर की सहायता करने का अवसर मिले तो इसे हाथ से बिल्कुल भी जाने न दें, अधीनस्थ के आगे बढ़ने में उसका सहयोग करें. सर्वार्थसिद्धि शुक्ल योग के बनने से बिजनेसमैन को बड़ा मुनाफा मिलने की संभावना है. नई पीड़ी को नेटवर्क का दायरा बढ़ाने के लिए सामाजिक कार्यों में एक्टिव रहना होगा,

जिससे लोग आपको जानेंगे और जुड़ने का प्रयास भी करेंगे. पैसे को लेकर यदि पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव है, तो उसे जितनी जल्दी हो सके दूर करने का प्रयास करें अन्यथा रिश्तो में दरार आ सकती हैं. ग्रहों के खेल का साथ मिलने से Politician को शुभ समचार मिल सकते है. स्टूडेंट्स आर्टिस्ट और स्पॉट्स पर्सन को सेहत को सही रखने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का प्रयास करना होगा.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगी हानि. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को अलर्ट रहना होगा, कोई आप की कमियों को बॉस तक पहुंचाने का काम कर सकता है. पार्टनरशिप बिजनेस में पार्टनर के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर पारदर्शिता रखें. स्पोर्ट्स पर्सन, आर्टिस्ट  और स्टूडेंट्स को लक्ष्यों को पाने के लिए कई बाधाओं को पार पाकर ही सफलता मिलेगी.

"सफलता की कुंजी लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित करना है बाधाओं पर नहीं. पारिवारिक स्थिति की बात करें तो दिन सामान्य है, मन प्रसन्न रहने वाला है, जिस कारण लोगों का सहयोग और सभी का स्नेह प्राप्त होगा. पॉलिटिशियन को समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ेगा जो उनके वोट बैंक पर असर डालेगा. प्रेग्नेंट लेडीज को खानपान को लेकर सजग होना होगा, इसके साथ रूटीन चेकअप भी कराती रहें.

कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बड़ी बहन से मिलेगी खुशखबरी. सर्वार्थसिद्धि शुक्ल योग के बनने से ऑफिस में काम को लेकर परफार्मेंस काफी अच्छी रहेगी. जिसकी प्रशंसा बॉस से लेकर उच्च अधिकारी भी करते नजर आएंगे. बिजनेसमैन को व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ विरोधियों पर भी पैनी निगाह रखनी होगी,

क्योंकि वह आस्तीन का सांप बनकर आपको डंस सकते हैं. पॉलिटिशियन को अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना चाहिए . फॅमिली के साथ दिन बैहतर गुजरेगा. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलें, उनके साथ दिल की बात भी साझा कर सकते हैं. स्र्पोट्स पर्सन, आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन अपने-अपने फिल्ड में सफलता का स्वाद चखेंगे.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति. सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर रिलेटेड कार्य करने वालों के लिए अति व्यस्तता का समय रहेगा . काम की अधिकता के चलते ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है. बिजनेसमैन को अपने कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार रखना होगा, अन्यथा तीखी बातों से वह नाराज हो सकते हैं.

काम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल तरीके से पढ़ाई करनी होगी, तभी वह अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे. सर्वार्थसिद्धि शुक्ल योग के बनने से जो महिलाएं घर में सिलाई या फैशन डिजाइनिंग से संबंधित कारोबार करती है, उनके लिए समय उपयुक्त है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ काफी दिनों के बाद फ्री होकर मन की बात करेंगे, जिससे आप कुछ हल्कापन महसूस करेंगे. पॉलिटिशियन को पार्टी कार्यालय में अर्जेटली बुलाया जा सकता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी. यदि आप सीनियर्स है तो आप अपने जुनियर्स या सहकर्मी पर हुक्म न चलाएं, बल्कि उनसे प्यार से अपना काम करवाएं साथ ही उनके कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने में उनकी सहायता करें. स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट को सीनियर्स का साथ मिलेगा. बिजनेसमैन को मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है,

कड़ी मेहनत के बाद बिजनेस में सफलता और मुनाफा होता दिखाई देगा. नई पीड़ी को जनसेवा की ओर कदम बढ़ाने पर विचार करना होगा, इसके लिए वह जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करें. लव और लाइफ पार्टनर की बातें आपको मंत्र मुग्ध कर सकती है. माता पिता के साथ अपने तालमेल बनाकर चलें जरूरत के समय उनसे सहयोग मिलेगा. चुनाव रिजल्ट से पूर्व पॉलिटिशियन के किसी बड़ी पोस्ट पर आसीन होने की संभावना बन रहीं. स्र्पोट्स पर्सन अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर अलर्ट हो जाएं.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले में समस्याएं आ सकती है. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो मंथ स्टीटिंग पर आलस्य के चलते कार्य पेंडिंग हो सकता है. बिजनेसमैन को किसी भी व्यक्ति पर अधिक भरोसा करने से बचना होगा. अन्यथा यह आपके आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ मुनमुटाव जैसी स्थितियां बन सकती है.

कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को मुकाबला करने में ज्ञान की आवश्यकता पड़ेगी, इसलिए संबंधित पुस्तकों के माध्यम से ज्ञानार्जन करते चलें. "अगर किताबों से दोस्ती करोंगे, तो आगे चलकर स्वयं को कामयाब जरूर बना पाओगे ."पारिवारिक माहौल आनंदमय बनाने के लिए परिवार के लोगों के साथ मौज- मस्ती करना चाहिए. पॉलिटिशियन को चुनाव से पहले जिस अनिष्ट की आशंका थी वो घटित हो सकती है. स्र्पोट्स पर्सन की प्रेक्टिस के दौरान मांसपेशियों में खिचाव हो सकता है.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बंधों में मधुरता आऐगी. कार्यस्थल पर दिन कर्म प्रधान रहने वाला है. ऑफिशियल कार्य को पूरा करना आपकी प्राथमिकता होगी. बिजनेसमैन ने यदि क्लाइंट को कोई बड़े सौदे के लिए हामी भर दी है, तो अपनी बात पर खरा उतरने का प्रयास करें और जल्द से जल्द वादे को पूरा करें.

कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को स्टडी के साथ-साथ अपने ड़े की स्टटिंग अपने इष्ट आराधना से करनी चाहिए, जिससे प्रभु का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. दाम्पत्य जीवन में प्रेम व्यवहार बना रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर जीवनसाथी को लाभ मिलने के आसार दिख रहे हैं, उनके बनते हुए कार्य आपको प्रसन्न करेंगे. स्र्पोट्स पर्सन को प्रेक्ट्सि के साथ-साथ योग प्रणायाम के लिए भी थोड़ा समय निकालना चाहिए. इलेक्शन में ज्यादा कैंडिडेट्स होने से पॉलिटिशियन को फायदा हो सकता है.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. कार्यस्थल पर वर्तमान समय में कर्मप्रधान रहते हुए अपने कार्य पर पैनी निगाह बना कर रखनी होगी. सर्वार्थसिद्धि शुक्ल योग के बनने से पुराने किए गए निवेश से व्यापारी वर्ग को बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. स्पॉट्स पर्सन फ्रेंड्स के प्रति दिमाग में किसी भी प्रकार की शंका को जन्म न लेने दें.

यदि मन में कोई बात है तो मित्र से बात करके उस गलतफहमी को दूर करें. यदि आप घर के बड़े हैं तो घर के छोटो के साथ अधिक समय व्यतीत करें, उनसे बातचीत करके उनके मनोभावों को जानने का प्रयास करें. स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट को अपने- अपने फिल्ड में सीनियर्स और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. समर्थकों का साथ व सहयोग पॉलिटिशियन को जीत की ओर ले जाएगा.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई में आऐगा बदलाव. कार्यस्थल पर आपको किसी रिसर्च विंग में कार्य करना पड़ेगा आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. बिजनेसमैन यदि निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस और आगे बढ़ना भविष्य के लिए लाभकारी रहेगा. क्योंकि समय अभी आपके पक्ष में नहीं है. स्टूडेंट्स के लिए स्टडी में संतुलन बनाएं रखना कठिन रहेगा,

जिससे उन्हें आने वाले समय में मेहनत के परिणाम जल्दी और अच्छे प्राप्त होंगे. घर के बड़े बुजुर्गों के प्रति अपने फर्ज को निभाते हुए उनका सम्मान और सेवा करें, उनकी सेवा करने का कोई भी मौका बिल्कुल नहीं छोड़े. स्पोर्ट्स पर्सन को किसी एक्टिविटि को लेकर अपनी तैयारी में लग जाना चाहिए. ग्रहों के खेल का साथ मिलने से पॉलिटिशियन को कोई बड़ा पद मिल सकता है, जिसकी वो चाह कर रहे थे.

Chawal Ke Upay: चावल की पोटली का ये उपाय, घर में लाएगा शांति, दूर करेगा हर क्लेश

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
Advertisement
metaverse

वीडियोज

NEET-NET Paper Leak: नेट हो या नीट..छात्रों की मांग पेपर लीक ना हो रिपीट | ABP NewsArvind Kejriwal Gets Bail: अरविंद केजरीवाल को मिली बेल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत | BreakingSuspense: Assam में फिर से बारिश से हाहाकार..दांव पर लगी 2 लाख जिंदगियां | ABP NewsHeatwave Alert: श्मशान में लाशों की कतार..कोरोना के बाद गर्मी से हो रही इतनी मौतें | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
Guess Who: जहां पिता करते थे टेबल साफ...स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग, पहचाना?
जहां पिता करते थे टेबल साफ,स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग
90's की 'सोन परी' याद हैं? बच्चों क्या बड़ों में भी था इनका क्रेज, जानें आज कहां हैं और क्या कर रही?
90's की 'सोन परी' याद हैं? जानें आज कहां हैं और क्या कर रहीं?
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
Embed widget