Holi 2023: रंग और उत्सव का त्योहार होली इस साल 7 और 8 मार्च को मनाया जाएगा. होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा पर 7 मार्च को है तो वहीं 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.


इस साल होली का पर्व कई राशियों के लिए बहुत लकी साबित होने वाला हैं क्योंकि होलिका दहन से ठीक एक दिन पहले यानी 6 मार्च 2023 को शनि ग्रह का कुंभ राशि में उदय होगा. 31 जनवरी को कुंभ राशि में अस्त हुए थे. आइए जानते हैं शनि के उदय से होली पर किन राशियों को नौकरी, धन और व्यापार में फायदा होगा.


होली 2023 किन राशियों का चमकेगा भाग्य: (Holi 2023 Lucky for these Zodiac Sign)


कुंभ राशि (Aquarius)- होली पर शनि देव कुंभ राशि में ही उदित हो रहे हैं, ऐसे में धन के मामले में आपको बंपर फायदा मिलेगा. निवेश के लिए ये अनुकूल समय है, योजनाओं में इनवेस्ट करने से आपको लंब समय तक धन लाभ मिलेगा. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय के स्तोत्र बढ़ेंगे. खर्चों पर जरुर लगाम लगाकर रखें. कार्य को लेकर किसी पर पूर्ण रूप से भरोसा करने से बचें. परिवार और दोस्तों का साथ आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा.


तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए होली का पर्व बेहद लाभदायक होने वाला है. ऑफिस में आपकी मेहनत और कार्य की सराहना होगी, अधिकारियों का साथ मिलेगा. शनि के उदय से आपकी नौकरी और व्यापार में तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं. घर में खुशियों का आगमन होगा. लंबे समय से जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें जल्द सफलता मिलेगी. शनि देव की रोजाना पूजा करें.



वृषभ राशि (Taurus) - उदयवान शनि होली पर आपको कई तरह के लाभ प्रदान करेगा. लंबे वक्त से जो कार्य  अटका हुआ है वह शनि देव की कृपा से पूरा होगा. तरक्की की राह में आ रही बाधाओं का नाश होगा. लक्ष्य प्राप्ति में विरोधी रुकावट बनेंगे लेकिन सफल नहीं हो पाएं. दुश्मनों की चालें विफल होंगी. ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. नौकरीपेशा करने वालों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.


सिंह राशि (Leo) - पैसों के मामले में सिंह राशि वालों की किस्मत खुल जाएगी. सैलरी में बंपर बढ़ोतरी हो सकती है. अलग-अलग जगह से धन प्राप्त होगा. उधार दिया धन वापिस मिलेगा. कार्यक्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी. उच्चाधिकारियों के साथ संबंध अच्छे होंगे. धन बचत में कामयाब होंगे. परिवार के साथ रिश्तों में सुधार आएगा.


Holashtak 2023: होलाष्टक इस साल 9 दिन के होंगे, जानें डेट, इस दौरान ये काम करने की भूल न करें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.