Chanakya Niti Hindi: चाणक्य एक योग्य शिक्षक होने के साथ साथ एक समाजशास्त्री भी थे. चाणक्य को विभिन्न विषयों की गहरी जानकारी थे. चाणक्य को अर्थशास्त्र का भी ज्ञाता कहा जाता है. इसके साथ ही चाणक्य राजनीति और कूटनीति के भी विद्वान थे. इन सभी विषयों के अध्ययन से चाणक्य ने जो भी मानव हित के लिए जरुरी बातें थीं, उन्हें चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में स्थान दिया. आज भी चाणक्य नीति की बातों पर बड़ी संख्या में लोग अमल करते हैं और चाणक्य नीति की बातों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं.


चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में हर विषय और रिश्ते पर प्रकाश डाला है. चाणक्य के अनुसार संतान यानि बच्चों को मामले में कुछ बातों का सदैव ध्यान रखना चाहिए. चाणक्य का मानना है बच्चों की अच्छी परवरिश से ही राष्ट्र का भविष्य तय होता है. इसलिए बच्चों के मामले में माता पिता को कभी भी इन बातों को नहीं भूलना चाहिए.


बच्चों को अच्छे संस्कार दें


बच्चों में अच्छे संस्कार देने का पहला कर्तव्य माता पिता है. माता पिता को बच्चों को सदैव अच्छी बातें बतानी चाहिए. बच्चों को महापुरूषों के बारे में बताना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए. अच्छे संस्कार ही बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक बनाते हैं.


अवगुणों से बच्चों को बचाएं


बच्चों को सदैव अवगुणों से बचाकर रखना चाहिए. इसके लिए माता पिता को यदि किसी चीज का त्याग भी करना पड़े तो कर देना चाहिए. क्योंकि अवगुण बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाते हैं. जिस कारण बच्चों का भविष्य प्रभावित होता है. माता पिता को चाहिए वे बच्चों को झूठ, चालकी और आलस से दूर रखें.


बच्चों में अनुशासन की भावना पैदा करें


माता पिता को बच्चों में अनुशासन की पैदा करनी चाहिए. अनुशासन से बच्चों में जीवन शैली में सुधार होता है और समय के महत्व को समझते हैं. जो समय के महत्व को समझता है वहीं जीवन में तरक्की करता है.


Masik Shivratri 2020: कब है मासिक शिवरात्रि का पर्व, जानें पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त