Chanakya Niti Hindi: चाणक्य विद्वान होने के साथ साथ कुशल अर्थशास्त्री भी थे. चाणक्य राजनीति शास्त्र के भी ज्ञाता थे और एक सफल कूटनीतिकार भी थे. चाणक्य ने समाज का भी गहराई से अध्ययन किया था. चाणक्य ने अपने अध्ययन के आधार पर उन सभी विषयों को अपनी चाणक्य नीति में स्थान दिया जो व्यक्ति की सफलता और असफलता में अहम भूमिका निभाते हैं.


चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में सभी विषयों पर प्रकाश डाला है. यही कारण है कि आज भी आचार्य चाणक्य की बताई हुई बातों पर लोग विश्वास करते हैं. आज भी चाणक्य नीति की प्रासंगिकता कम नहीं हुई है. आज भी बड़ी संख्या में लोग चाणक्य द्वारा लिखी गई चाणक्य नीति का अध्ययन करते हैं. चाणक्य की चाणक्य नीति व्यक्ति को जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव, सुख और दुख में किस तरह से प्रतिक्रिया देनी चाहिए, इस बारे में बताती है. चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को इन आदतों से दूर रहना चाहिए.


सिंह और कन्या राशि वाले इंदिरा एकादशी पर भगवान विष्णु की करें पूजा, दूर होगीं परेशानियां 


धोखा देने वाले व्यक्ति से सदैव सावधान रहें


चाणक्य के अनुसार अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को धोखा देने के लिए हमेशा तैयार रहना वाला व्यक्ति समाज में कभी सम्मान प्राप्त नहीं कर सकता है. धोखा देने वाले व्यक्ति को से हर कोई सावधान और दूरी बनाकर चलता है. धोखा देने वाल किसी का भला नहीं चाहता है, वह सिर्फ अपने बारे में सोचता है. ऐसे लोग अपने लाभ के लिए दूसरों को किसी भी स्थिति में छोड़ सकते हैं. इसलिए इन लोगों से सर्तक रहें. चाणक्य के अनुसार ऐसे व्यक्ति का जितना जल्दी हो साथ छोड़ देना चाहिए.


धोखा देने वाले की पहचान ऐसे करें


चाणक्य के अनुसार धोखा देने वाला व्यक्ति शत्रु के समान होता है. धोखा देने वाले व्यक्ति की पहचान बहुत आसान होती है. ऐसे व्यक्ति स्वार्थी होते हैं और अपने स्वार्थ की ही बात अधिक करते हैं. ऐसे लोग सदैव ही प्रसन्न रखने की बात करेंगे और सही तथ्यों से आपको को दूर रखने की कोशिश करेंगे. जो व्यक्ति धोखा देने में माहिर होते हैं वे हमेशा ही सामने वालों की प्रशंसा करेंगे और वही बात करेंगे जो उसे प्रिय होगी. चाणक्य के अनुसार मुख पर हमेशा प्रशंसा करने वालों से सावधान रहना चाहिए.


धनु, मकर और कुंभ राशि पर चल रही है शनि की साढ़े साती, शनिवार को करें ये उपाय