Alvida Jumma 2024: मुसलमानों के लिए कितना अहम है 'अलविदा जुमा', रमजान के दूसरे जुमों से कैसे है ये अलग?

Alvida Jumma 2024: मुस्लिम समुदाय में अलविदा जुमा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, अलविदा की नमाज में लोग सच्चे दिल से जो जायज दुआ मांगते हैं वो कुबूल होती है.

Alvida Jumma 2024: मुसलमानों के लिए रमजान का महीना बेहद पाक माना जाता है. इसी खास महीने के आखिरी जुमे को अलविदा जुमा कहा जाता है. इस बार देशभर में 5 अप्रैल 2024 को अलविदा जुमा मनाया जाएगा. वैसे तो रमजान में हर

Related Articles