मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस बार यानी 2024 में मदर्स डे 12 मई रविवार को मनाया जाएगा. इस दिन को खास बनाने के लिए हर बच्चा अपनी मां के लिए बहुत कुछ करते हैं. अगर आप भी इस मदर्स डे पर अपनी मां के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, तो उन्हें प्यार भरे संदेश भेज कर खुश कर सकते हैं.


सबसे पहले आप उन्हें मैसेज करते हुए लिखें कि- "मां आप मेरी दुनिया हो, आप हमेशा मेरे लिए प्रेरणा स्रोत रही हो, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. आपके बिना मेरा जीवन अधूरा सा लगता है. आपके जैसी मां पाकर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझता हूं, धन्यवाद मुझे इस जीवन में लाने के लिए". 




इसके अलावा आप मां के लिए कुछ शायरी लिख सकते हैं जैसे-


"चलती फिरती हुई आंखों से अज़ां देखी हैं,
मेने जन्नत तो नहीं मेरी मां देखी है".


"मां की ममता का साया है सर पर मेरे, 
लाख मुसीबत के बाद भी मेने काम हो जाते हैं सारे"


"जब थक कर में घर आऊ...
मां के आंचल की छांव में सारा जहां भूल जाऊ"


"दुनिया में कई रिश्ते हैं, पर मां जैसा प्यार कहां"


"कश्ती सैलाब में आते ही, मेरी मां की दुआएं काम आ जाती है".




ऐसे मनाएं मदर्स डे


इन शायरियों के अलावा आप अपनी मां के साथ कुछ समय बिता सकते हैं. उनके साथ घूमने जा सकते हैं, आप उन्हें उनकी पसंद का खाना खिलाएं और फिल्म दिखाने ले जाएं. आप उन्हें तोहफे में साड़ी, सूट, फुल, कार्ड जैसे सामान दे सकते हैं. यही नहीं आप उनके लिए उनकी पसंद का कोई गाना गा सकते हैं. उनके घर के कामों में उनका हाथ बटा सकते हैं और इस दिन ही नहीं बल्कि रोजाना उन्हें प्यार और सम्मान दें.




मदर्स डे मनाने का उद्देश्य


मदर्स डे मनाने का उद्देश्य मां के प्यार, त्याग और समर्पण को स्वीकार करना है. इस दिन के जरिए अपनी मां को धन्यवाद देना और उन्हें यह बताना कि उनकी वजह से बच्चे का जीवन सफल हो गया है. यह मां और बच्चे के रिश्ते को मजबूत बनाने का एक अच्छा अवसर होता है.


यह भी पढ़ें-  छुट्टियों में बाहर जा रहे हैं, तो पौधों के लिए गर्मी में करें ये उपाय, आने के बाद मिलेगा हरा-भरा