छुट्टियों में बाहर जा रहे हैं, तो पौधों के लिए गर्मी में करें ये उपाय, आने के बाद मिलेगा हरा-भरा
अगर आप घर से एक हफ्ते के लिए बाहर जा रहे हैं तो पौधों को पानी देने के लिए प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करें. बोतल के ढक्कन में एक छोटा छेद करें और उसे गमले के ऊपर उलटा लटका दें. इससे पानी धीरे-धीरे मिट्टी में जाएगा और पौधे स्वस्थ रहेंगे. मिट्टी को थोड़ा ढीला कर दें, इससे वह अधिक पानी सोखेगी. इस सरल तरीके से आपके पौधे हमेशा तरोताजा रहेंगे.
अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं, तो जूट का बोरा पौधों को पानी देने में मदद कर सकता है. जूट के बोरे को छोटे टुकड़े में काटकर पौधे की जड़ों के चारों ओर बिछा दें और उसे गीला कर दें. यह लंबे समय तक नमी बनाए रखेगा.
नारियल के छिलके को फेंकने के बजाय, इसे गमले में डालें और पानी भर दें. ये छिलके गर्मियों में पौधों को ठंडक पहुंचाते हैं और पौधे को कई दिनों तक बिना पानी के तरोताजा रख सकते हैं.
मल्च का इस्तेमाल करें: पौधों की जड़ों के आस-पास गीली घास या पत्तियां डालें. यह नमी को बनाए रखेगा और जड़ों को ठंडा रखेगा.
छाया में रखें: पौधों को ऐसी जगह पर रखें जहां दोपहर की कड़ी धूप न लगे. सुबह या शाम को हल्की धूप वाली जगह बेहतर रहेगी.