Uses Of Milk Packets: लगभग हर भारतीय घरों में रोजाना दूध का पैकेट आता है, लेकिन उसमें से हम दूध निकाल कर खाली पैकेट को फैंक देते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि दूध निकाल कर खाली पैकेट को हम घर में रखकर क्या कर सकते हैं तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि, दूध के खाली पैकेट्स के क्या फायदे हैं और इन्हें किस इस्तेमाल में लिया जा सकता है. जानिए दूध के खाली पैकेट्स को इस्तेमाल करने के टिप्स. 

 

कॉपी-किताब के कवर

दूध का पैकेट बेहद ही मजबूत होता है, इसलिए दूध के पैकेट को कॉपी-किताब के कवर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आपको 3 से 5 दिन से दूध के पैकेट्स को इकठ्ठा करना होगा. अब इन पैकेट्स को कॉपी या किताब के साइज के हिसाब से गोंद या टेप की मदद से जोड़ लें और कवर तैयार कर लें. इसके बाद कॉपी या किताब पर कवर चढ़ा दें. 

 

दूध के पैकेट से बनाएं कोन 

दूध के खाली पैकेट से आप कवर के अलावा कोन भी बना सकते हैं. आपको कोन तैयार करने के लिए सबसे पहले दूध के खाली पैकेट को कोन का आकार देना होगा और इसे टेप की मदद से जोड़ना होगा. इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपका कोन तैयार है. इसके बाद आप कोन में खाने की क्रीम या मेहंदी डालकर इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

चटाई बनाएं

दूध के खाली पैकेट्स की मदद से आप चटाई भी बना सकते हैं. चटाई बनाने के लिए सबसे पहले कई दिनों तक दूध के खाली पैकेट्स इकठ्ठा करने होंगे. इसके बाद इन पैकेट्स को किसी टेप की मदद से जोड़ लें. अब इस चटाई को आंगन या छत पर बिछाने के साथ-साथ आप बिस्तर पर खाना खाते वक्त भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

पंखा बनाएं

दूध के खाली पैकेट आपको ठंडी हवा भी दे सकते हैं और खासतौर पर गर्मियों के दिनों में लाइट जाने पर इसका बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है. दूध के पैकेट्स से आप पंखा भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको दूध के पैकेट्स को चौकोर या फिर सर्कल शेप देना है और इसके चारों तरफ बॉर्डर पर कपड़ा लगाना है. अब इसे एक लकड़ी में लगाकर पंखे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. 

 

पौधें लगाएं

अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो आप दूध के खाली पैकेट्स में पौधें भी रौंप सकते हैं. यानी कि, इन पैकेट्स का इस्तेमाल आप एक गमले की तरह कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ दूध के पैकेट को एक तरफ से पूरा काटना है और इसमें मिट्टी डालकर पौधे लगाना है. इससे आपके गमले का खर्च भी बचेगा.

 

ये भी पढ़ें