Chhattisgarh To Get New Eklavya Aadarsh Avasiya Vidyalaya Soon: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) राज्य में शिक्षा नीति को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश में कई स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलें हैं. साथ ही अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज भी खोलने की तैयारी कर रही है. लगातार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में और 50 नए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Eklavya Aadarsh Avasiya Vidyalaya) खोलने जा रही है. जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. यह निर्देश प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Premsai Singh Tekam) ने दिया है.


निर्देश के बाद काम शुरू –


यह जानकारी आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास व शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता मे मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित आवासीय एवं आश्रम संस्थान संचालक मंडल की बैठक में दी गई. राज्य में 50 नए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है. जिसमें 11 भवनों का निर्माण शुरू करा दिया गया है. 12 स्कूलों के भवन निर्माण के लिए वन संरक्षण अधिनियम के तहत भूमि आवंटन प्रक्रियाधीन है. जबकि बाकि 27 स्कूलों के भवन की निर्माण की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भारत सरकार राष्ट्रीय आदिवासी शिक्षा समिति के समक्ष प्रक्रियाधीन है. 


अधिकारियों ने मंत्री को दी ये जानकारी - अधिकारियों ने मंत्री को बैठक में बताया कि शिक्षण सत्र 2022-23 में प्रदेश में संचालित 73 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. इनमें से 41 स्कूलों की सीबीएसई संबद्धतापूर्ण कर ली गई है. 39 स्कूलों की संबद्धता प्रक्रियाधीन है. इन संचालित स्कूलों में शिक्षण सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 4380 सीट के लिए 27,397 आवेदन प्राप्त हुए और 25,025 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए.


यह भी पढ़ें:


NVS Admissions 2023-24: नवोदय विद्यालय क्लास 9वीं में एडमिशन के लिए खुला एप्लीकेशन लिंक, इच्छुक कैंडिडेट्स navodaya.gov.in पर करें अप्लाई


JAC Delhi Admission 2022: दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए शुरू हुआ जैक रजिस्ट्रेशन, यहां दिए लिंक से करें अप्लाई, देखें शेड्यूल


सीबीएसई पाठ्यक्रम से अध्यापन के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. शिक्षण सत्र 2022-23 से प्रदेश में संचालित सभी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेशित विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन कराया जा रहा है.


बेहतर रिजल्ट आ रहे है इन स्कूलों से


साल 2021-22 में सीजी बोर्ड में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 92.60 प्रतिशत रहा है. सीबीएसई वर्ष 2021-22 में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 93.32 और कक्षा 12वीं का 45.47 प्रतिशत रहा. वर्ष 2021-22 में एकलव्य विद्यालयों से जेईई मेन्स में शामिल 116 विद्यार्थियों में से 69 ने क्वालीफाई किया और 47 विद्यार्थी जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हुए.


खेल को भी लेकर दिए गए निर्देश –


बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 28 नवंबर को आंध्रप्रदेश में और राष्ट्रीय सांस्कृति उत्सव का आयोजन 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कर्नाटक में होना प्रस्तावित है. छत्तीसगढ़ में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे.


मंत्री डॉ. टेकाम ने अधिकारियों को इन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बच्चों को पूरी तैयारी के साथ भेजने के निर्देश दिए हैं. बैठक में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, आयुक्त शम्मी आबिदी सहित संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित थे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI