Mosquito Repellants Tips: बारिश का मौसम है और मच्छरों ने आतंक मचा रखा है तो सावधान रहने की जरुरत है, क्योंकि ये सेहत के लिए खतरनाक हो सकते हैं. इनसे डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ जाती है. कई और भी बीमारियां हो सकती है. अक्सर घरों में मच्छरों (Mosquito) से बचने के लिए क्वॉइल, मच्छरदानी या कोई अन्य उपाय अपनाया जाता है. मार्केट में भी तरह-तरह के मच्छर भगाने के सामान उपलब्ध है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसा उपाय, जिसको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. अगर आप चाहते हैं कि मच्छर आपके घर के आस-पास भी न फटकें तो कई ऐसे पौधे हैं, जो आपकी मदद (Mosquito Repellants Tips) कर सकते हैं. इन पौधों को घर के गमलों में लगाने से मच्छर दूर ही रहते हैं..आइए जानते हैं...

 

लहसुन का पौधा

लहसुन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इससे मच्छरों के आतंक पर भी अंकुश लगाया जा सकता है. लहसुन के पौधे का सुंगध मच्छरों को नहीं भाता और वे आपके इससे दूर ही रहते हैं. 

 

तुलसी का पौधा

कई तरह की बीमारियों में तुलसी काफी कारगर होती है. तुलसी के पौधे एंटीबैक्टीरियल होते हैं. इसलिए जहां भी ये पाए जाते हैं, मच्छर भागते ही दिखाई देते हैं. बारिश के मौसम में मच्छरों से बचना है तो तुलसी का पौधा मददगार हो सकता है.

 

लेमन ग्रास लगाएं, मच्छर भगाएं

लेमन ग्रास (Lemon Grass) एक ऐसा पौधा होता है, जिसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं. ये हेल्थ के लिए काफी बेनिफिशियल माने जाते हैं. मच्छरों के भगाने के लिए आप घर के गमलों में लेमन ग्रास लगा सकते हैं. या जहां भी मच्छरों से सेहत की रक्षा करना है आप इन पौधों को लगा सकते हैं.

 

लैवेंडर का पौधा

मच्छरों को भगाने के लिए लैवेंडर (Lavender) का पौधा काफी सहायक होता है. यह देखने में जितना खूबसूरत होता है, मच्छर इससे उतना ही दूर भागते हैं. इससे आप घर को सजा भी सकते हैं और मच्छर भगा भी सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें