क्या है CAR T-cell थेरेपी, कैंसर के इलाज में कैसे करती है काम

भारत में इस थेरेपी का पहला और दूसरे चरण का परीक्षण हुआ. इसके नतीजे 'द लैंसेट' नाम की पत्रिका में छपे हैं. खास बात ये है कि कैंसर के बाकी इलाजों की तुलना में ये बेहद सस्ती है.

CAR T-cell थेरेपी एक खास इलाज है जो कैंसर से लड़ने में मदद करता है. यह हमारे शरीर की अपनी रोग-प्रतिरोधक कोशिकाओं (T-cells) को बदलकर कैंसर को खत्म करता है. T-cells हमारे खून में पाई जाने वाली कोशिकाएं हैं जो

Related Articles