क्या खत्म हो पाएगी नींद की बीमारी? WHO का 100 देशों को मुक्त करने का क्या है प्लान

अबतक 7 देश ह्यूमन अफ्रीकी ट्रिपैनोसोमियासिस (नींद की बीमारी) को खत्म करने में कामयाब हो चुके हैं
Source : Freepik
ये खास बीमारी अफ्रीका के 36 देशों के लोगों में देखी जाती है. इन देशों में तसेत्से मक्खियां होती हैं जो इस बीमारी को फैलाती हैं.
ह्यूमन अफ्रीकी ट्रिपैनोसोमियासिस (HAT) नाम की बीमारी को 'नींद की बीमारी' भी कहा जाता है. ये एक परजीवी से होने वाली बीमारी है, जो दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाली तसेत्से मक्खी के काटने से फैलती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें





