क्या खत्म हो पाएगी नींद की बीमारी? WHO का 100 देशों को मुक्त करने का क्या है प्लान

ये खास बीमारी अफ्रीका के 36 देशों के लोगों में देखी जाती है. इन देशों में तसेत्से मक्खियां होती हैं जो इस बीमारी को फैलाती हैं.

ह्यूमन अफ्रीकी ट्रिपैनोसोमियासिस (HAT) नाम की बीमारी को 'नींद की बीमारी' भी कहा जाता है. ये एक परजीवी से होने वाली बीमारी है, जो दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाली तसेत्से मक्खी के काटने से फैलती है.

Related Articles