अधिकतर महिलाओं को पीरियड्स आने के पहले और पीरियड्स के दौरान पिंपल्स होने लगते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए वह कई उपाय करती हैं, लेकिन उन्हें आराम नहीं मिलता. आपको भी पीरियड्स के दौरान पिंपल्स होने लगते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ आसान उपाय के बारे में बताएंगे. जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से पिंपल से छुटकारा पा सकती है. आईए जानते हैं उपाय के बारे में. 


करें ये आसान उपाय


पीरियड्स के दौरान पिंपल से छुटकारा पाने के लिए आप यह आसान उपाय कर सकती हैं. इसके लिए आपको एलोवेरा के पत्ते का जेल निकालना होगा या आप बाजार से एलोवेरा जेल खरीद सकती है. इसे उंगलियों पर लेकर हल्के हाथों से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो लें. ऐसा दिन में दो बार करें इससे आराम मिलेगा. 


टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल


इसके अलावा एक कॉटन बॉल पर थोड़ा सा टी ट्री ऑयल ले, इसे सीधे पिंपल्स पर 10 मिनट के लिए लगाएं और छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें. पिंपल्स को हटाने में दही काफी मदद करता है. आपको अपनी उंगली पर थोड़ा सा दही लेना है और 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाना है, फिर ठंडे पानी से इसे धो लें.


बर्फ का इस्तेमाल


आप बर्फ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. बर्फ के टुकड़े को साफ कपड़े में लपेटें और 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर सिकाई करें. इससे आपको जल्द आराम मिलेगा. आप थोड़े से हल्दी पाउडर में थोड़ा पानी और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें.


इस पेस्ट को पिंपल्स पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो ले. आप इन उपायों को कर पिंपल से राहत पा सकती हैं. कुछ लड़कियों को इससे एलर्जी हो सकती है. ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:  Skin Care: नहाने के 15 मिनट पहले गर्दन पर लगा लें ये चीजें, कुछ ही दिनों में कालेपन से मिलेगा छुटकारा