एक्सप्लोरर
71वां गणतंत्र दिवस समारोह: राजपथ पर बिखरी झाकियों की अनोखी छटा, दिखी विराट संस्कृति की झलक
1/16

उत्तर प्रदेश की झांकी में प्रदेश की सांस्कृतिक कला एवं धार्मिक पर्यटन को दर्शाया गया. झांकी में गंगा-जमुनी तहजीब दिखाई गई.
2/16

तेलांगना की झांकी में बतुकम्मा देवी की प्रतिमा बनाई गई. साथ ही बतुकम्मा त्योहार को दिखाया गया.
3/16

तमिलनाडु की झांकी में आयन्नार देवता की प्रतिमा बनाई गई थी. मान्यता है कि आयन्नार देवता की प्रतिमा बुराई से बचाती है.
4/16

राजस्थान की झांकी विरासत और संस्कृति पर केंद्रित रही. इसमें गुलाबी शहर दयपुर और वास्तुकला का प्रदर्शन किया गया.
5/16

पंजाब की झांकी में गुरुद्वारे को एक मजबूत स्तंभ के रूप में दिखाया गया. किरत करो, नाम जपो का सिद्धांत दिखा.
6/16

ओडिशा की झांकी में भगवान शिव और भगवान विष्णु को दर्शाया गया. भगवान लिंगराज की रुकुना रथ यात्रा की झलक दिखाई दी. कलाकार ओडिशी नृत्य करते दिखाई दिए.
7/16

मेघालय की झांकी में प्रकृति के साथ इंसान का तालमेल दिखाया गया. यहां लोगो पेड़ों से पुल बनाते हैं जिसे "जिंगकिंग डिंगरी'' कहा जाता है. राज्य की झांकी, संजीव जड़ सेतु-मानव एवं प्रकृति की सहभागिता की प्रदर्शनी भी दिखी.
8/16

मध्य प्रदेश में जनजातीय विरासत, संस्कृती पर केंद्रित रही. झांकी में भील जाति की महिलाएं शामिल रहीं.
9/16

कर्नाटक की झांकी में बसवेश्वर के दर्शनशास्त्र और अनुभव मंडप के संप्रत्य को दर्शाया गया.
10/16

जम्मू कश्मीर की झांकी लकड़ी के कश्मीर घर की झलक दिखाई दी. पारंपरिक कला संस्कृति और चलो गांव की ओर कार्यक्रम की झलक दिखी.
11/16

हिमाचल प्रदेश की झांकी में कूल्लू का मशहूर दशहरा उत्सव दिखाया गया.
12/16

गुजरात की झांकी में गांव की झलक दिखाई गई. ये झांकी रानी की बावड़ी पर केंद्रित थी.
13/16

गोवा की झांकी सबसे अनोखी रही. इसमें एक मेढक के हाथ में गिटार दिखाया गया. गोवा सरकार ''सेव द फ्रॉग'' कैंपेन चला रही है.
14/16

सबसे आगे छत्तीसगढ़ की झांकी रही. झांकी पर नंदी और आदिवसी स्त्री की मूर्ति बनाई गई थी.
15/16

असम की झांकी में बांस और बेत की बनी वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया. साथ ही भोरताल नृत्य का प्रदर्शन किया गया.
16/16

आंध्र प्रदेश की झांकी में तिरूपति ब्रम्होत्सव की झलक दिखाई दी.
Published at : 26 Jan 2020 12:22 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















