एक्सप्लोरर
PICS: सरयू तट पर सीएम योगी की मौजूदगी में तीन लाख से ज्यादा दीये जलाकर बनाया गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
1/9

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सुक की मौजूदगी में दिवाली की पूर्व संध्या पर मंगलवार को सरयू नदी के तट पर एक साथ तीन लाख से ज्यादा दीये जलाकर अयोध्या में नया विश्व रिकार्ड बनाया गया. (तस्वीर: पीटीआई)
2/9

इसके अलावा उन्होंने अयोध्या में मेडिकल कॉलेज खोले जाने, भगवान राम के नाम पर एक एयरपोर्ट बनाने और सरयू तट पर हर की पैड़ी की तरह राम की पैड़ी बनाने का भी एलान किया. (तस्वीर: पीटीआई)
3/9

योगी आदित्यनाथ ने एलना किया कि अब से फैज़ाबाद ज़िले को अयोध्या के नाम से जाना जाएगा. (तस्वीर: पीटीआई)
4/9

अपने भाषण में उन्होंने कई एलान किए, जिनमें सबसे बड़ा एलान फैज़ाबाद ज़िले का नाम बदलना था. (तस्वीर: पीटीआई)
5/9

नये रिकार्ड को ‘दभुत’ करार देते हुए रिषि नाथ ने कहा, ‘‘इसने हरियाणा में 2016 में बनाये गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वहां पर 1,50,009 दीये जलाए गए थे.’’ (तस्वीर: पीटीआई)
6/9

सीएम योगी ने अयोध्या के सरयू तट पर हुए भव्य कार्यक्रम में भाषण भी दिया. (तस्वीर: पीटीआई)
7/9

श्री राम पैड़ी के दोनों तरफ घाट पर कुल 3.35 लाख दीये जलाने का लक्ष्य तय किया गया था. (तस्वीर: पीटीआई)
8/9

रिषि नाथ ने कहा, ‘‘पांच मिनट तक एक साथ कुल 3,01,152 दीये जले और यह नया रिकार्ड है.’’ (तस्वीर: पीटीआई)
9/9

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के आधिकारिक जज रिषि नाथ ने घाट पर दीपोत्सव के दौरान रिकॉर्ड बनाए जाने का एलान किया. (तस्वीर: पीटीआई)
Published at : 06 Nov 2018 10:34 PM (IST)
Tags :
Cm Yogi AdityanathView More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















