एक्सप्लोरर
PHOTOS: चंद्रयान-2 लॉन्च, चांद के अनछुए पहलुओं का लगाएगा पता
1/7

कल यानी रविवार की शाम छह बजकर 43 मिनट पर प्रक्षेपण के लिए 20 घंटे की उल्टी गिनती शुरू हुई थी. इसरो का सबसे जटिल और अब तक का सबसे प्रतिष्ठित मिशन माने जाने वाले ‘चंद्रयान-2’ के साथ रूस, अमेरिका और चीन के बाद भारत चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला चौथा देश बन जाएगा.
2/7

कुल 3,850 किलोग्राम वजनी यह अंतरिक्ष यान ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर के साथ गया है. पहले चंद्र मिशन की सफलता के 11 साल बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भू-स्थैतिक प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-मार्क ... के जरिए 978 करोड़ रुपये की लागत से बने ‘चंद्रयान-2’ का प्रक्षेपण किया है.
3/7

समय रहते खामी का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक समुदाय ने इसरो की सराहना की थी. आज रवाना हुआ ‘चंद्रयान-2’ चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में उतरेगा जहां अभी तक कोई देश नहीं पहुंच पाया है. इससे चांद के अनसुलझे रहस्य जानने में मदद मिलेगी जिससे ऐसी नयी खोज होंगी जिनका भारत और पूरी मानवता को लाभ मिलेगा.
4/7

इसरो की कामयाबी पर लोकसभा और राज्यसभा ने बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रक्षेपण देखते हुए फोटो ट्वीट किया और कहा कि आज हर भारतीय को गर्व है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-2 पूरी तरह से स्वदेशी है.
5/7

इसरो ने इस मौके पर कहा कि यह खुशी का पल है. लॉन्चिंग हमारी सोच से भी अच्छी रही, यह वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत के कारण सफल हो पाया. इसरो ने कहा, ''‘बाहुबली’ रॉकेट जीएसएलवी मार्क ...-एम 1 ने चंद्रयान-2 को पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया.''
6/7

चंद्रमा के अनछुए पहलुओं का पता लगाने के लिए चंद्रयान-2 सोमवार को यहां स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से शान के साथ रवाना हो गया. इसे ‘बाहुबली’ नाम के सबसे ताकतवर रॉकेट जीएसएलवी-मार्क III के जरिए दोपहर दो बजकर 43 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया. आज का यह प्रक्षेपण अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की धाक जमाएगा और यह चांद के बारे में दुनिया को नई जानकारी उपलब्ध कराएगा.
7/7

गत 15 जुलाई को रॉकेट में तकनीकी खामी का पता चलने के बाद इसका प्रक्षेपण टाल दिया गया था. उस दिन इसका प्रक्षेपण तड़के दो बजकर 51 मिनट पर होना था, लेकिन प्रक्षेपण से 56 मिनट 24 सेकंड पहले रॉकेट में तकनीकी खामी का पता चलने के बाद चंद्रयान-2 की उड़ान टाल दी गई थी.
Published at : 22 Jul 2019 03:53 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















