क्या दुनिया वैश्विकवाद से क्षेत्रवाद की ओर बढ़ रही है, बदलते दौर में किस ओर है भारत?

कई दशकों से मुक्त अर्थव्यवस्था और वैश्विकवाद का बोलबाला रहा है. तमाम देशों ने विदेशी कंपनियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए थे. इस व्यवस्था में मुनाफा ही सब कुछ था. लेकिन अब दुनिया फिर बदलती दिख रही है

दुनिया का ढांचा सबके साथ मिलकर काम करने के सिद्धांत वैश्विकवाद (ग्लोबलाइजेशन) से अब क्षेत्रवाद की ओर बढ़ रहा है. अब देश अपने फायदे के लिए छोटे समूह और अपने इलाके के साथ काम कर रहे हैं. इसे

Related Articles