Zeenat Aman Life Facts: गुजरे ज़माने की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं जीनत अमान (Zeenat Aman) का आज बर्थडे है. लंबे समय तक बॉलीवुड की चोटी की एक्ट्रेस रहीं जीनत अपनी फिल्मों और ग्लैमरस अंदाज़ के साथ ही अपनी कंट्रोवर्शियल निजी लाइफ के लिए भी जानी जाती हैं. आज हम आपको जीनत की इसी फैमिली लाइफ के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने सिमी ग्रेवाल के शो में खुलकर बात की थी. आपको बता दें कि जीनत की शादी एक्टर और प्रोड्यूसर मजहर खान (Mazhar Khan) से हुई थी.




 
जीनत की मानें तो मज़हर नहीं चाहते थे कि वो (जीनत अमान) शादी के बाद काम करें. एक्ट्रेस के अनुसार उनके पति मजहर चाहते थे कि वे (जीनत अमान) शादी के बाद सिर्फ घर और बच्चों को ही संभालें. इस बात के चलते मजहर और जीनत के बीच शादी के फ़ौरन बाद अनबन होने लगी थी. यह सिलसिला कुछ समय चला जिसके बाद साल 1993 में मजहर की बीमारी का पता चला. 




 
जीनत बताती हैं कि वो 1993 से लेकर 1997 तक मजहर के इलाज में लगी रहीं और दिन रात अस्पताल के चक्कर काटती रहीं, यह सोचकर कि उनके पति बच जाएं. हालांकि, मजहर को बचाया नहीं जा सका. एक्ट्रेस की मानें तो मजहर के जाने के बाद उनके घर वालों ने सारा पैसा अपने पास रख लिया और जीनत और बच्चों के लिए फूटी कौड़ी नहीं छोड़ी. सिमी के शो में जीनत अमान ने यह भी बताया था कि उनकी सास ने उनके बेटे के भी कान भर दिए थे. हालांकि, एक्ट्रेस की मानें तो आज उनके बच्चे ना सिर्फ अपने पिता बल्कि अपना मां दोनों की ही बड़ी इज्जत करते हैं.


The Kapil Sharma Show: Akshay Kumar ने ऐसा क्या कहा कि Katrina Kaif दौड़कर छूने लगी पैर


Katrina Kaif ने Sooryavanshi में एक बार फिर से दिखाया अपना ‘Kamli’ अवतार, देखें दोनों वीडियो