katrina In Kapil Sharma Show:  इस वक्त टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो कपिल शर्मा ऑडियंस को खूब भा रहा है. हाल ही में शो में गेस्ट के तौर पर आए अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने मानो समा ही बांध दिया. खिलाड़ी कुमार और बॉलीवुड की चिकनी चमेली कैटरीना ने शो में खूब मस्ती की. साथ ही कई खुलासे भी किए. हालांकि शो का बेस्ट पार्ट था जब कैटरीना कैफ ने अचानक अक्षय कुमार के पैर छुए. 




दरअसल सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो के सन्डे एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पहले अक्षय कुमार कटरीना को टॉन्ट मारते है कि वो उनके अलावा सबको ग्रीटिंग्स दे रही हैं, अक्षय मजाक में कहते हैं कि कटरीना अपने सीनियर्स को इतना ही रिस्पेक्ट देती हैं. अक्षय की इन बातों को सुनकर कटरीना तुरंत अक्षय की तरफ बढ़ती हैं, और उनसे माफी मांगती हैं. इस दौरान कटरीना अक्षय के पैर छूने की कोशिश करती हैं. लेकिन अक्षय तुरंत कटरीना को रोक देते हैं. 




आपको बता दें रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी अक्षय और कटरीना की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज हुई है. कोरोना काल में दूसरे लॉकडाउन के बाद  थिएटर में रिलीज होने वाली ये पहली फिल्म है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही करीब 26.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वही शनिवार को करीब 23.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ. रविवार को तो इस फिल्म की और कमाई होने की उम्मीद है. 


ससुर हो तो ऐसे... Ayushmann Khurrana की पत्नी ने कूलेस्ट ससुर जी के साथ किया भांगड़ा, जिसने देखा करने लगा तारीफ
Relationship Hacks: दीपिका पादुकोण की मां ने दीपिका को सिखाई थीं ये बातें, हर मां को देनी चाहिए ये सीख