Amrita Singh-Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) ने साल 1991 में शादी की थी. हालांकि शादी के 13 साल बाद दोनों के रिश्ते ने दम तोड़ दिया था. लेकिन कभी सैफ और अमृता मनोरंजन की दुनिया के सबसे प्यारे और परफेक्ट कपल्स में से एक हुआ करते थे. जहां, अमृता (Amrita Singh) एक खूबसूरत पंजाबी लड़की थीं तो वहीं, सैफ शर्मीले नवाब. जब सैफ, अमृता (Amrita Singh) से मिले थे उस वक्त वो फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी थीं और सैफ (Saif Ali Khan) बॉलीवुड में अपने पैर ज़माने की कोशिश कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह पहली बार राहुल रवैल की फिल्म के सेट पर मिले थे. उसी समय अमृता ने सैफ के दिल में घर कर लिया था. अपनी पहली डिनर डेट के वक्त ही दोनों का अफेयर शुरू हो गया था. दोनों ने साल 1991 में शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था. 






वहीं, एक इंटरव्यू में अमृता सिंह ने कहा था कि, वो बच्चे पैदा करके सैफ को बांधना नहीं चाहतीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता सिंह से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि 'क्या घर चलाना फुल टाइम जॉब है?' तब एक्ट्रेस ने कहा था कि, 'उनके पास बहुत अच्छा स्टॉफ है इसीलिए उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है.  इसके अलावा सैफ के साथ बच्चे पैदा करने की प्लॉनिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'सैफ और मैं अभी कुछ और साल तक कोई प्लॉनिंग नहीं कर रहे हैं. मैं इतनी जल्दी उसे बांधना नहीं चाहती. वो जवान है और अभी उनका करियर शुरू हो रहा है'. अमृता ने इंटरव्यू में सैफ अली खान की तारीफ करते हुए ये भी कहा था कि, 'सैफ गैर-जिम्मेदार कभी नहीं थे, बल्कि उन्हें गलत समझा गया था'. 






 





सैफ अली खान और अमृता सिंह साल 1995 में बेटी सारा अली खान के माता-पिता बनें और साल 2001 में, बेटे इब्राहिम के. हालांकि, दोनों की शादी ने 13 साल बाद साल 2004 में दम तोड़ दिया. अमृता से तलाक के बाद साल 2012 में सैफ ने करीना कपूर के साथ दूसरी शादी की. सैफ और करीना के भी 2 बेटे हैं. 


यह भी पढ़ेंः


जब अमिताभ पर शक करती थीं जया बच्चन, बिग बी ने भी पत्नी के सामने लगाया था रेखा को गुलाल


जानिए तीन सालों में एक फिल्म करके कैसे लग्जरी भरी जिंदगी जीते हैं आमिर खान, ये है एक्टर का बिजनेस मंत्रा