पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कराची में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही दबदबा कायम रखा था. लेकिन कप्तान बाबर आजम ने शतक लगाकर टीम को राहत दी. बाबर करीब दो साल बाद शतक जड़ा है. इस वजह से वे सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. बाबर ने इस मैच में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. बाबर के शतक के बाद पाकिस्तान को अब जीत के लिए एक दिन में 314 रन बनाए होंगे. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 192 रन बना लिए हैं. 


ऑस्ट्रेलिया ने 556 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. टीम के लिए ख्वाजा ने शतक जड़ा था. वहीं दूसरी पारी में टीम ने महज 97 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. जबकि इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 148 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. लेकिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की. कप्तान बाबर आजम ने शतक जड़ा. उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 197 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बना लिए थे. बाबर ने करीब 2 साल बात यह शतक लगाया है. लिहाजा सोशल मीडिया पर वे चर्चा में हैं. 


बाबर आजम ने इस शतक के साथ एक रिकॉर्ड भी कामय कर दिया है. वे पाकिस्तान की ओर से किसी टेस्ट की चौथी पारी में शतक जड़ने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. 














बाबर के शतक के साथ पाकिस्तान ने पहली पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं. उसे मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 314 रनों की जरूरत होगी. बाबर के साथ-साथ ओपनर खिलाड़ी अब्दुल्ला शफीक ने भी अच्छी पारी खेली. वे 71 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च की नई जर्सी, आपने नहीं देखा होगा इतना खतरनाक लॉन्चिंग इवेंट


IPL 2022: मुंबई इंडियंस को झटका, पहले मैच से बाहर हो सकता है यह विस्फोटक बल्लेबाज