सोशल मीडिया पर तो आम लोग सिर्फ तस्वीरें वीडियो देखने जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यहां पोस्ट करने के लिए बड़े सितारे बहुत ही मोटी रकम वसूलते हैं. विराट कोहली और प्रियंका जैसे सितारे की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने की कीमत करोड़ों में हैं.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में सेटल हो चुकी हैं और ये अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने की कीमत करीब 2.18 करोड़ लेती हैं. क्रिकेटर के धुरधंरो में से एक विराट कोहली भी इतना पैसा नहीं चार्ज करते हैं.
कुछ समय पहले ही Hopper HQ ने Instagram Rich List 2020 जारी की थी. इसमें इंस्टाग्राम के स्पॉंसर्ड पोस्ट से हुई कमाई के बारे में बताया गया था. उस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का भी नाम था. इसके मुताबिक ये एक्ट्रेस एक पोस्ट के दो करोड़ से ज्यादा फीस लेती हैं.
वहीं, इसमें दूसरे भारतीय सेलिब्रिटी में क्रिकेटर विराट कोहली का नाम था. विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिए 1.35 करोड़ फीस लेते हैं.
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलेब्स में दूसरे नंबर पर हैं. यहां पर इस अभिनेत्री 59.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. प्रियंका के दो इंस्टा हैंडल हैं. एक उनकी टीम प्रोफेशनल काम के लिए यूज करती है और दूसरे अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा अपने पर्सनल पोस्ट करती हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि 2018 में इस अभिनेत्री को फोर्ब्स ने 100 पॉवरफुल महिलाओं में जगह दी थी. उसके बाद 2019 में प्रियंका सबसे ज्यादा कमाने वाले 100 सेलेब्स की लिस्ट में भी शामिल हो गई थीं.
हाल ही में उनकी फिल्म द ह्वाइट टाइगर रिलीज हुई है जिसे वर्ल्डवाइड खूब पसंद किया जा रहा है.