एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं जिसको लेकर वो काफी कुछ चीज़ो को लेकर तैयारी में जुटी हुई हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) पैरेंट्स बने हैं. आपको बता दें, अनुष्का शर्मा के घर में प्यारी सी बेबी गर्ल ने जन्म लिया है. इसी के साथ अनुष्का और विराट ने सभी सेलिब्रिटी पैरेंट्स के लिए एक उदाहरण सेट किया है. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की प्राइवेसी को लेकर सोशल मीडिया पर नोट शेयर किया था और करीबी परिवार वालों से हॉस्पिटल में मिलने और फूल और गिफ्ट न भेजने के लिए कहा था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये माना जा रहा है कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान भी अनुष्का और विराट को फॉलो करते दिखाई देंगे. सैफ अली खान भी अपने दूसरे बच्चे को पैपराजी से दूर रखने की गुजारिश करेंगे. वहीं शिल्पा शेट्टी मे भी अपनी बेटी को पैपराजी के कैमरे से काफी दूर रखा हुआ है. शिल्पा शेट्टी ने तब तक दूर रखा है जब तक वो अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाना चाहती थीं. यानी ये बात तो साफ है कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान बेबी की प्राइवेसी को लेकर काफी एक्टिव हैं.

आपको बता दें, सैफ अली खान और करीना कपूर खान हाल ही में अपने नए घर पर शिफ्ट हुए है जिसकी फोटो करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसी के साथ सैफ अली खान ने वेब सीरीज ‘ताडंव’ से अपना डेब्यू किया है. करीना की बात करें तो उन्होंने कुछ महीनों पहले ही अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म की थी. इस फिल्म में करीना एक बार फिर से आमिर खान के साथ नज़र आएंगी.