जब अपनी मिमिक्री देखकर Krushna Abhishek से बोले Jackie Shroff, एक दिन मेरे जूते खाएगा तू!
एबीपी न्यूज़ | 25 Jan 2021 07:30 PM (IST)
जैकी जब कपिल के शो पर पहुंचे तो उन्होंने कृष्णा को स्टेज पर बुलाने की गुजारिश की. कृष्णा स्टेज पर आए और जैकी दादा के पैर छू लिए. जैकी भी उनसे मिलकर खुश हुए और अपनी मिमिक्री करने के लिए कहा.
'द कपिल शर्मा शो'(The Kapil Sharma Show) का दूसरा सीजन जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है. कुछ महीनों बाद इस कॉमेडी शो का नया सीज़न दर्शकों को गुदगुदाने आएगा. वैसे दूसरा सीज़न काफी सुपरहिट रहा और दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहा. शो में कई सितारों ने शिरकत की जिनमें से एक जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी थे. जैकी का एपिसोड बेहद खास रहा क्योंकि इस दौरान जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली.दरअसल, शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक कई स्टार्स की मिमिक्री भी बखूबी करते हैं. इनमें वो सबसे अच्छी कॉमेडी जैकी श्रॉफ की ही करते हैं और ये बात शो में आकर खुद जैकी श्रॉफ ने भी मानी. जैकी जब कपिल के शो पर पहुंचे तो उन्होंने कृष्णा को स्टेज पर बुलाने की गुजारिश की. कृष्णा स्टेज पर आए और जैकी दादा के पैर छू लिए. जैकी भी उनसे मिलकर खुश हुए और अपनी मिमिक्री करने के लिए कहा. जैकी ने कहा, तू मुझसे अच्छी मेरी मिमिक्री करता है, सबको मेरा बच्चा बनाता है भाई एक दिन मेरे जूते खाएगा तू. ये सुनकर सब हंस पड़े और फिर कृष्णा ने उनके सामने ही उनकी मिमिक्री शुरू कर दी. कृष्णा ने जैकी के चिर-परिचित अंदाज़ को कॉपी किया और बोले-मेरा बच्चा है तू. इसके बाद जबरदस्त कॉमेडी तब हुई जब कपिल ने जैकी से कहा कि आपने मूंछों वाले हीरो को फेमस कर दिया. 90 के दशक कोई भी जब मूंछों वाला लड़का अपनी लड़की के लिए देखकर आता था तो कहता था कि लड़का बिलकुल जैकी श्रॉफ लगता है. अर्चना जी को ही ले लीजिए जब वो परमीत से मिलीं तो लोगों ने कहा लड़की बिलकुल जैकी श्रॉफ लगती है. ये सुनकर जैकी की हंसी नहीं रुकी.