आखिर कौन हैं Pragya Jaiswal? सलमान के साथ फिल्म को लेकर हैं चर्चा में
Pragya Jaiswal PHOTOS: सोशल मीडिया पर प्रज्ञा जायसवाल की तस्वीरें वायरल हैं. उनकी काफी चर्चा भी हो रही है क्योंकि वो बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं. इसके साथ ही हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये प्रज्ञा जायसवाल हैं कौन जिन्हें इतने बड़े स्टार के साथ फिल्म मिल गई है. आइए जानते हैं
प्रज्ञा ने साल 2014 में ‘विराट्टू आई डेगा’ से डेब्यू किया था.
प्रज्ञा जबलपुर से हैं और उनकी उम्र 30 साल है. इसी महीने 12 जनवरी को प्रज्ञा ने अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.
(PHOTOS- PRAGYA JAISWAL INSTAGRAM)
प्रज्ञा अपनी तस्वीरों के जरिए अपने काम के अपडेट्स देती रहती हैं.
इस फिल्म में सलमान पुलिस के किरदार में दिखेंगे. इसमें आयुष शर्मा एक गैंगस्टर की भूमिका हैं.
प्रज्ञा ने बॉलीवुड में ‘टीटू एमबीए’ नाम की फिल्म से एंट्री की थी इस फिल्म में उनके अपोजिट निशांत दाहिया थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं.
प्रज्ञा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं. उनकी इस मुस्कुराहट के लाखों दिवाने हैं.
फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) की शूटिंग के बाद ये खबर लीक हुई कि इसमें प्रज्ञा जायसवाल भी है. उसी के बाद ये चर्चा में बनी हुई हैं.
Antim: The Final Truth के डायरेक्टर महेश मांजरेकर हैं.
प्रज्ञा जायसवाल साउथ इंडस्ट्री की स्टार हैं. तेलुगू में उनकी कई फिल्मों हिट हो चुकी हैं.
प्रज्ञा सोशल मीडिया स्टार भी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर अभी 17 लाख फॉलोवर्स हैं.
उनकी सुपरहिट तेलगु फिल्मों में मिर्ची बॉय, फेंस, गुट्रोडु, नक्षत्रंम, जय जानकी नायक शामिल हैं.