Uorfi Javed New Video: अपने अतरंगी अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली उर्फी जावेद का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस वेट्रेस की ड्रेस में एक रेस्टोरेंट में ऑर्डर लेते हुए नजर आ रही हैं. उर्फी का ये वीडियो देखकर अब हर कोई हैरान रह गया है और सोच रहा है कि क्या सच में वो अब वेटर बन गई हैं.  


रेस्टोरेंट में वेट्रेस बनी नजर आईं उर्फी जावेद  


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वो उर्फी वेट्रेस की ड्रेस पहने हुए एक रेस्टोरेंट में दिख रही हैं. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ग्रीन स्कर्ट पहनी है. वीडियो में उर्फी एक टेबल पर बैठे कुछ कस्टमर से उनका ऑर्डर लेते हुए नजर आ रही हैं. रेस्टोरेंट में बैठे लोग उर्फी को देखकर काफी हैरान हो गए हैं. लेकिन उर्फी बहुत ही बेबाकी से अपना काम कर रही है.




उर्फी ने लिया कस्टमर से खाने का ऑर्डर


वहीं उस रेस्टोरेंट में उर्फी को देखने वाले कुछ लोगों ने इसपर बात करते हुए बताया कि, वो चुपचाप से अपना काम कर रही थी, फिर जब लोगों ने उन्हें पहचान लिया तो भी वो बिना किसी हिचकिचाहट के अपना काम करती रही..’’ हालांकि जब इस मामले में रेस्टोरेंट के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.




सोशल मीडिया क्वीन कहलाती हैं उर्फी जावेद


बता दें कि उर्फी जावेद टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. जो अब सोशल मीडिया क्वीन भी कहलती हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अक्सर एक्ट्रेस ने अजीबो-गरीब लुक को लेकर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इसका अलावा उनके बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती हैं.


ये भी पढ़ें -


Christmas 2023: शादी के बाद पहले क्रिसमस पर पति संग लंदन पहुंचीं परिणीति चोपड़ा, रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर राघव के लिए लिखा प्यारा नोट