Aishwarya Sharma Evicted: बिग बॉस 17 के हालिया वीकेंड का वार एपिसोड में ऐश्वर्या शर्मा बाहर हो गईं. जबकि उनके पति नील भट्ट शो में सुरक्षित हो गए. घर से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं दिल से खेलती हूं, लोगों के दिलों से नहीं. इस घर में दोस्त तो बन जाते हैं लेकिन सबसे अच्छे दोस्त बनना मुश्किल है. सब साप जैसे हैं. बेस्ट फ्रेंड बनाने के लिए घर पर कोई भरोसेमंद नहीं है'.


घर से बेघर हुईं ऐश्वर्या शर्मा


ऐश्वर्या अपने पति नील को याद करने के बारे में बात करती है और बताती है कि वह केवल उस पर भरोसा करती है. ऐश्वर्या के बाहर होने के बाद उनके पति नील भट्ट शो में बने रहेंगे. उनके बारे में बात करते हुए, ऐश्वर्या ने कहा कि शो के अंदर उनके बीच हुए झगड़ों और बहसों के बावजूद, वह उन्हें याद करेंगी.


पति नील भट्ट को लेकर बोल दी ये बात


इसके अलावा ऐश्वर्या ने खुलासा किया कि उन्हें केवल नील पर भरोसा है और उन्होंने कहा कि वह चाहती है कि उनके पति शो में उनकी ओर से बदला ले. बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे नील पर भरोसा है, वो कभी कभी मेरे अगेंस्ट जाता है लेकिन हम अभी भी साथ हैं क्योंकि जाहिर तौर पर हम एक दूसरे से प्यार करते हैं'.



आगे ऐश्वर्या ने कहा- 'मुझे उसकी बहुत याद आती है. मैं उसे डोमिनेटिंग नहीं कर रही थीं, लेकिन मुझे पता नहीं है कि क्यों डोमिनेटिंग का टैग मिल रहा है. नील, जीत के आना, एक-एक को सबक सिखाना और मेरा बदला लेकर आना'.


बता दें कि इससे पहले, बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने ऐश्वर्या शर्मा की क्लास लगाई थी, क्योंकि उन्होंने शो में अपने पति नील भट्ट से बेहद बुरा व्यवहार किया था. 


 


 


यह भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अमेरिका में अनुपमा को मिलेगा पोछा लगाने का काम, शाह हाउस में नरक हुई डिंपल की जिंदगी