Christmas 2023: शादी के बाद पहले क्रिसमस पर पति संग लंदन पहुंचीं परिणीति चोपड़ा, रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर राघव के लिए लिखा प्यारा नोट
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 24 Dec 2023 03:23 PM (IST)
1
वहीं अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. जिसमें वो राघव के साथ कोजी होती नजर आईं.
2
क्रिसमस की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए परिणीति ने राघव के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा है.
3
एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘जीवन भर के लिए मेरे सांता पर गिर रही हूं...’ इन तस्वीरों पर अब उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
4
इन तस्वीरों में परिणीति ने अपने डिलिशिय़स फूड की भी झलक दिखाई है. जो क्रिसमस के हिसाब से तैयार किया गया है.
5
इसके अलावा एक तस्वीर में परणीति ने अपने रूम की खिड़की से बाहर का नजारा दिखाया है. जो बेहद शानदार लग रहा है.
6
बता दें कि परिणीति और राघव ने इसी साल 24 सितंबर को शादी की है. दोनों की शादी राजस्थान में शाही अंदाज में की गई थी.