Ishita Dutta: इशिता दत्ता टीवी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इशिता ने फिल्म दृश्यम से बॉलीवुड में कदम रखा. पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस अपने बेटे वायु के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. अब इशिता ने एक बार फिर से काम शुरू करने के बारे में बात की. 


करीना कपूर की तरह इशिता दत्ता को भी मिली थी वॉर्निंग


एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान इशिता दत्ता ने खुलासा किया कि वह मां की जिम्मेदारियों के बीच अपने लिए कैसे समय निकालती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'पहले दिन से मेरा ध्यान इसी पर रहा है, मैंने 40 दिनों तक भी इंतजार नहीं किया और 2-3 दिनों में बाहर जाने का फैसला किया, क्योंकि मैं बहुत भावुक थी'. 


जब लोगों ने कहा- 'शादी के बाद खत्म हो जाएगा करियर'


इशिता ने बताया कि माता-पिता बनने के बाद वह अपने पति वत्सल के साथ कैसे क्वालिटी टाइम बिताती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'एक बार जब मेरा बेबी हुआ, तो मुझे एहसास हुआ कि क्यों कई कपल को बेबी करने के बाद समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आपका ध्यान बच्चे पर इतना ज्यादा रहता है कि आप अपने रिश्ते को ही भूल जाते हैं. हमने ये ध्यान रखा कि हम एक-दूसरे के साथ समय बिताएं, ड्राइव और कॉफी के लिए जाएं'.


एक्ट्रेस ने ऐसे किया मैनेज


एक किस्से को इशिता ने याद करते हुए बताया कि 'उनसे कहा गया था कि शादी के बाद उनका करियर खत्म हो जाएगा. इशिता ने कहा कि जब उनकी शादी के दिन उनके एक दोस्त ने उनसे कहा था कि अब से उनका करियर खत्म हो जाएगा. हालांकि पीछे मुड़कर देखें तो उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कभी भी अपने करियर के साथ ऐसा कुछ नहीं होने दिया'.


 


इसके अलावा, उन्होंने बताया कि जितना वह घर पर अपने बच्चे के साथ समय बिताना चाहती हैं, उतना ही उन्हें ये भी लगता है कि समय खत्म हो रहा है और उन्हें अपने अंदर के कलाकार को कुछ अच्छे काम से संतुष्ट करने की जरूरत है. 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: कार्ड गेम में मन्नारा चोपड़ा ने मुनव्वर फारूकी को सुनाई खरी-खरी, किसी को मिलेगा चेन तो किसी के निकलेंगे आंसू