Bigg Boss 17: रियलिटी शो बिग बॉस 17 काफी धमाकेदार तरीके से चल रहा है. इस सीजन में आए सभी कंटेस्टेंट अपना गेम बढ़िया से खेल रहे है. शो में टीवी सीरियल अदाकारा अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आईं. सलमान खान के शो में अंकिता और विक्की कपल के तौर पर आए, लेकिन अब इस जोड़ी के बीच आए दिन तीखी बहस देखने को मिल रही है. 


देवोलीना भट्टाचार्जी ने अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के रिश्ते पर उठाया सवाल


अंकिता लोखंडे और विक्की के बीच गेम को लेकर भी काफी लड़ाईयां हो रही हैं. अब हाल ही में इन दोनों के रिश्ते पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी सवाल उठा दिए हैं. एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा-  'विक्की भैया के अंदर का अहंकार कहीं उनके पतन की वजह न बन जाए. हालांकि बिग बॉस ने इतना सिर चढ़ाया है तो तान के तो चलेंगे ही. लेकिन जिस तरह से वो अंकिता लोखंडे के साथ बर्ताव कर रहे हैं.'




देवोलीना भट्टाचार्जी ने आगे कहा- 'जबसे वो गेम शो में आए हैं उनकी निजी जिंदगी काफी निम्न स्तर पर है. कम शब्दों में अपनी सेल्फिश इंडिविजुएलिटी प्रूव करने के चक्कर में विक्की भैया अपनी पर्सनल लाइफ की बैंड बजा रहे हैं. मुझे अंकिता लोखंडे के लिए बुरा लग रहा है'.


 


कुछ यूजर्स ने अंकिता को सपोर्ट करते हुए देवोलीना की बात से सहमति जताई. एक यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल सच! मुझे हमेशा लगता था कि वह एक बेहतरीन पार्टनर है, जिस तरह से वह सुशांत मामले में उसके साथ खड़ा रहा, लेकिन अब मैं कुछ और ही सोचने लगा हूं, मुझे सचमुच अंकिता लोखंडे के लिए बुरा लग रहा है'. एक अन्य ने लिखा, 'यह बिल्कुल सच है. विक्की भैया सिर्फ एक लालची पति हैं. अंकिता को समझना चाहिए और वह बेहतर की हकदार है'.


 


यह भी पढ़ें: सपना चौधरी से लेकर रुबीना दिलैक तक, जब इन कंटेस्टेंट ने Bigg Boss के घर से की भागने की कोशिश!