Bigg Boss 17 Latest Promo: बिग बॉस 17 के घर में इन दिनों कंटेस्टेंट के बीच काफी लड़ाई देखने को मिल रही है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. हाल ही में शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि सभी कंटेस्टेंट के बीच कार्ड गेम खेला गया, जिसमें सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई. 


मन्नारा चोपड़ा ने मुनव्वर फारूकी को सुनाई खरी-खरी


कार्ड गेम खेलते हुए पत्तों को बिना देखे सदस्यों की बुराई करनी थी, जिसकी शुरुआत मन्नारा चोपड़ा ने की, एक्ट्रेस मुनव्वर की तरफ देखकर बोलती हुई नजर आ रही हैं कि इनको हमेशा दिखना है चाहे इनकी जरूरत हो या ना हो. इसके बाद अरुण खानजादी पर कमेंट करते हुए कहते है कि 'इसका खुद का कोई भी मुद्दा नहीं है जहां देखो वहां ये बीच में टपक पड़ती है'. 


अरुण ने खानजादी को बताया 'लंगड़ी घोड़ी'


खानजादी पर अरुण ने वार करते हुए कहा कि 'इसे खेल में सिर्फ तूझे हर किसी की लड़ाई में बीच में कूदना है, दिखना है कैमरे के सामने'. इसी बीच में अभिषेक कुमार भी खानजादी पर कमेंट करते है कि इसको सिर्फ लड़कों का दिल तोड़ना आता है, ये जब नॉमिनेट हो जाती है तब ही घर जाने की जिद करती हैं'. 


 


इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट 


ऐश्वर्या शर्मा ने अंकिता को नॉमिनेट किया है, वहीं इस हफ्ते ऐश्वर्या शर्मा और अभिषेक कुमार पर भी इस हफ्ते नॉमिनेशन की तलवार लटकी है. मुनव्वर ने अंकिता को नॉमिनेट कर उनसे अपना बदला ले लिया है. घर में बने कई रिश्तो में भी दरार देखने को मिल रही है. इस बीच आज शो में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है, जिसमें मुनव्वर ने अंकिता से अपना बदल ले लिया है. 


 


यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के रिश्ते पर Devoleena Bhattacharjee ने उठाया सवाल, बोलीं- 'पर्सनल लाइफ की बैंड बजा रहे हो'