Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. अब बिग बॉस ने घरवालों के नया टास्क अनाउंस कर दिया है. घर में अब दिवाली पार्टी होने वाली है. बिग बॉस ने घरवालों को इंविटेशन भेजने शुरू कर दिए हैं. हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट भी है, इस दिवाली बैश का इंविटेशन सभी घरवालों को नहीं मिलेगा. शो का नया प्रोमो सामने आया है. 

बिग बॉस में दिवाली बैश

प्रोमो में दिखाया गया बिग बॉस बोल रहे हैं- दिवाली का हफ्ता है तो आज घर में दिवाली बैश है. इसके लिए एक एक्सक्लूसिव इवेंट है. सिर्फ जिसको इंविटेशन मिलेगा, वही ये पार्टी अटेंड कर पाएगा. अब से समय-समय पर इंवाइट आते रहेंगे, अगर आपका नंबर लगा तो बिग बॉस दिवाली बैश का दरवाजा आपके लिए खुल जाएगा.  

सजधज कर दिवाली पार्टी में पहुंचे स्टार्स

इसके बाद मन्नारा, अंकिता, मुनव्वर, समर्थ सहित कुछ घरवालों को इंवाइट मिलते हैं. इस दिवाली बैश में पैपराजी भी होती है. घरवाले तैयार होकर जाते हैं पैपराजी को पोज देते हैं.

फिर बिग बॉस कहते हैं इतना तो आप लोगों को समझ आ ही गया होगा कि आप लोग टॉक ऑफ द टाउन हैं. ये सुनकर सभी घरवाले काफी एक्साइटेड हो जाते हैं और खुशी से नाचने लगते हैं. इस प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स चैनल ने लिखा- बिग बॉस की दिवाली बैश का केवल कुछ सदस्यों को मिला इंवाइट. फिर हुई मकान में खुशी और जलन की बारिश.

बता दें कि बिग बॉस 17 को फैंस काफी फॉलो कर रहे हैं. शो के सभी सदस्यों को लेकर खबरें लगातार चर्चा में हैं. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से लेकर मन्नारा चोपड़ा तक सभी छाए हुए हैं. 

 

ये भी पढ़ें- Sonam Kapoor Party: डेविड बेकहम के साथ फोटो क्लिक करवाने पर बुरी तरह ट्रोल हुए अर्जुन कपूर, अब देनी पड़ी सफाई