Sudhanshu Pandey on Anupama: एक्टर सुधांशू पांडे को रियलिटी शो ट्रेटर्स में देखा गया था. इससे पहले सुधांशू टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में मेल लीड में थे. शो में वो रुपाली गांगुली के अपोजिट रोल में थे और उन्होंने वनराज का रोल प्ले किया था. अब सुधांशू ने अनुपमा में काम करने के दौरान के समय के बारे में बात की है.
सुधांशू ने बताया कि उन्हें इससे बहुत इमोशनली इफेक्ट हुआ. सुधांशू ने कहा, 'मैंने ऐसे कई स्पेस टच किए जिससे वापस नॉर्मल होने में बहुत मुश्किल होती है. ये समय लेता है. शायद कुछ दिन. इसीलिए हॉलीवुड में आप सुनते हो कि एक्टर जैसे Dustin Hoffman जिन्होंने कई कैरेक्टर्स किए हैं उन्हें इसके बाद कुछ महीनों के लिए रिहैब जाना पड़ा था. तो हां, आपको ये रिस्क उठाने के लिए तैयार रहना होता है, आप जानते हैं? एक एक्टर के लिए मुझे लगता है कि आपको ये पता होना चाहिए कि जब आप एक कैरेक्टर निभा रहे हों तो आपको कहां लाइन खींचनी है.'
अनुपमा में अपने रोल को लेकर सुधांशू ने कहा ये
आगे सुधांशू ने कहा, 'मुझे दर्द की दवाई भी लेनी पड़ी थी क्योंकि मैं कैरेक्टर में इतना ज्यादा घुस गया था. लेकिन मैं ऐसा ही एक्टर हूं. मैं इसकी परवाह नहीं करता कि ये ओटीटी पर है या टीवी पर मैं जब कोई रोल प्ले करता हूं तो अपना 100 परसेंट देता हूं.'
बता दें कि सुधांशू चार साल अनुपमा का हिस्सा रहे. शो में वो ग्रे कैरेक्टर में थे. वनराज के रोल ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया. लेकिन 2024 में उन्होंने शो छोड़ दिया. सोशल मीडिया पर उन्होंने शो छोड़ने को लेकर अनाउंसमेंट की थी. सुधांशू की एग्जिट से फैंस को सदमा लगा था.
ये भी पढ़ें- Metro In Dino OTT Release: 'मेट्रो... इन दिनो' ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? जानें यहां